Drunk man video: दोस्तों का साथ हो तो पार्टी की मस्ती बढ़ जाती है, ऐसे में मजा मस्ती करते हुए लोग क्या कुछ कर गुजरते हैं, उन्हें खुद ही पता नहीं लगता. ऐसी ही मस्ती भरी पार्टी में एक शख्स ने खुद को ऐसी जगह फंसा लिया, जहां से निकलना उसके लिए मुश्किल हो गया और फिर क्या वह छटपटाता रहा और लोग बस उसे निकालने की कोशिश करते रह गए. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
डेली मेल के एक रिपोर्ट के मुताबिक, बर्मिंघम में एक आर्किटेक्ट न्यू ईयर पार्टी के दौरान एक वास में अटक जाता है. शख्स वाश में अटक कर जमीन पर गिर कर छटपटाता रहता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग उसके आस-पास उसे घेर कर खड़े रहते हैं और उसकी मदद करने की कोशिश करते हैं.
oh my god this is the whitest shit I’ve ever seen pic.twitter.com/ncTDlZr8Jb
— Kristi Yamaguccimane (@TheWapplehouse) January 7, 2024
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
शख्स के शरीर का आधा हिस्सा उस वास में फंसा हुआ नजर आता है और धड़ ऊपर की ओर जमीन पर पड़ा दिखता है. वीडियो के आखिर तक वह मशक्कत करता दिखता है, लेकिन वास से बाहर नहीं आ पाता