नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता ने बिना सोचे समझे बेटी की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जिंदगी दाव पर लगा दी। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई पिता की तारीफ कर रहा है। बेटी को बचाने के लिए पिता ने 60 फीट गहरे बोरवेल में कूद गया और अपनी बेटी को बचाकर सकूशल बाहर निकला। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सभी पिता का सरहाना कर रहे है।
पढ़ें :- Quietly Delicious Cloud kitchen : मूक-बधिर पति-पत्नी की Tiffin service हुई फेमस , बेटा बना उनकी 'आवाज'
बेटी बोरवेल में गिरी तो पिता ने भी लगा दी छलांग… यमराज से छीने अपनी लाडली के प्राण…#Gujarat #Borewell #BorewellHole #Chandlodiya #Chandlodia pic.twitter.com/kqFW4zMH3g
— Sambhava (@isambhava) December 17, 2025
बता दे कि अहमदाबाद के चांदलोडिया इलाके में 15 दिसंबर की शाम एक बच्ची खेलते समय 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। इस दौरान वहां मौजूद पिता ने बिना कुछ सोच समझे बेटी को बचाने के लिए बोरवेल में छलांग लगा दी। बोरवेल में डूबने लायक पानी था, लेकिन पिता ने बेटी को बचाने के लिए घंटो तक उस पानी में मशक्कत किया। पिता पुत्री के बोरवेल में गिरने के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। पूरे गांव में हर तरफ चीख पुकार की आवाज गुंजने लगी। आनन- फानन में गांव वालों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पिता ने बेटी बचाने के लिए घंटों तक मशक्कत करता रहा। वहीं सही पर फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर पिता और पुत्री दोनों को बाहर निकाला। पुलिस की एक टीम पिता पुत्री को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां पर डाक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया। वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई पिता की तारीफ कर रहा है।