प्रयागराज। सरकार महिला सुरक्षा को लेकर कड़ी मेहनत कर रही है, लेकिन अब वर्दीधारी ही सरकार की इस मेहनत पर पानी फेर रही है। ट्रेनों में सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ के जवान चलते है, जिससे वह यात्रियों की सुरक्षा कर सके। लेकिन प्रयागराज एक्सप्रेस में जो देखने को मिला उसने वर्दी को शर्मशार कर दिया। जीआरपी के एक सिपाही ने बर्थ पर सो रही युवती को गलत तरीके से टच किया। युवती के जागने पर सिपाही हाथ जोड़ कर माफी मांगने लगा, लेकिन युवती ने सिपाही की शिकायत कर दी। मामला संज्ञान में आते ही अधिकारियों ने सिपाही को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है। सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें सिपाही युवती से हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है।
प्रयागराज एक्सप्रेस में सफर कर रही एक युवती ने बताया कि वह रात के समय अपने बर्थ पर सो रही थी। इस दौरान जीआरपी के सिपाही आशीष गुप्ता उसे गलत तरीके से टच कर रहा था, जिससे युवती की नींद खुल गई। जागने पर युवती ने सिपाही का वीडियो बना लिया। मनचले सिपाही की वीडियो बनाने के बाद युवती ने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी। जीआरपी के अधिकारियों ने सिपाही को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि यह मामला 13 अगस्त रात की बताई जा रही है। प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा प्रयागराज एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थी।
पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
दिल्ली से प्रयागराज जा रही ट्रेन में GRP सिपाही आशीष गुप्ता ने सीट पर सो रही एक लड़की को बेड टच किया। पीड़ित यात्री ने घटना का Video बनाया, इसमें सिपाही कान पकड़कर माफी मांगता दिख रहा है। सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। pic.twitter.com/cfcaMGdALe
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 23, 2025
पढ़ें :- Modi-Putin Statement : पीएम मोदी, बोले- भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह अटल, जिसे कोई उतार-चढ़ाव डिगा न सका
हाथ जोड़ कर माफी मांगता रहा सिपाही
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में सिपाही हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है कि सिपाही हाथ जोड़कर वीनती कर रहा है कि युवती उसका वीडियो न बनाए। वह कहता है कि उसकी नौकरी चली जाएगी। इस पर लड़की बोलती है कि मैं क्या करूं तुम्हारी नौकरी चली जाएगी तो। एक अन्य युवती की आवाज भी सुनाई पड़ रही है। युवती सिपाही से कहती है ये बताओ तुम्हारे ऊपर यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी है तो तुम ही उनको गलत तरीके से छू रहे हो। वीडियो में सिपाही लगातार युवतियों से माफी मांगता दिख रहा है।