Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. दिल को सूकुन देने वाली तस्वीर, परीक्षा देने आयी एक मां के मासूम बच्चे के लिए इस महिला कॉस्टेबल ने जो किया हो रही है खूब तारीफ

दिल को सूकुन देने वाली तस्वीर, परीक्षा देने आयी एक मां के मासूम बच्चे के लिए इस महिला कॉस्टेबल ने जो किया हो रही है खूब तारीफ

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में बेहद भावुक करने वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर की चारो तरफ खूब प्रशंसा हो रही है। दरअसल यह तस्वीर गुजरात की बताई जा रही है।जहां महिला कॉस्टेबल अपनी गोद में एक बच्चे को लिए हुई है।

पढ़ें :- राहुल गांधी, बोले- BJP अयोध्या में जैसे हारी, वैसे ही गुजरात में भी हारने जा रही है , सिर्फ आपको डरना नहीं है

बच्चे की उम्र छह माह है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओधव में गुजरात हाईकोर्ट की चपरासी भर्ती परीक्षा देने अपने बच्चे के साथ आई थी। उसका बच्चा बार बार रोये जा रहा था। तभी महिला कॉस्टेबल ने उस मासूम बच्चे को अपनी गोद में ले लिया।

पढ़ें :- Dead rat found in Sambhar: अहमदाबाद में सांभर में निकला मरा हुआ चूहा

अहमदाबाद के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया गया है। तस्वीरों में नजर आ रही महिला कॉस्टेबल का नाम दया बेन है जिसने छह माह के बच्चे को गोद लेकर दुलार कर रही है।

महिला कॉस्टेबल की खूब तारीफ कर रहा है

दरअसल, गुजरात पुलिस के मुताबिक एक महिला अपने 6 महीने के बेटे के साथ गुजरात हाईकोर्ट चपरासी पद के लिए परीक्षा देने के लिए ओधव परीक्षा केंद्र आई थी। थोड़ी देर में परीक्षा शुरु होनी थी, लेकिन  बच्चा लगातार रोए जा रहा था। महिला कॉस्टेबल ने महिला से उस बच्चे को ले लिया। ताकि उस बच्चे की मां  आराम से परीक्षा दे सके। इस तस्वीर को जो भी देख रहा है वह महिला कॉस्टेबल की खूब तारीफ कर रहा है।

Advertisement