Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. फार्म हाउस में काम रहे मजदूर पर शेर ने बोला हमला, मजदूर ने किया डट कर सामना- देखें वीडियो

फार्म हाउस में काम रहे मजदूर पर शेर ने बोला हमला, मजदूर ने किया डट कर सामना- देखें वीडियो

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। लीबिया में फार्म हाउस में काम कर रहे एक मजदूर पर शेर ने हमला बोल दिया। इस दौरान मजदूर भी शेर का डट कर सामना किया। मजदूर की हिम्मत देख कर शेर भी दुम दबा कर भाग खड़ा हुआ। इस दौरान वहां मौजूद फार्म हाउस  का मालिक वीडियो बनाता रहा। अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग फार्म हाउस  मालिक पर गुस्सा कर रहे हैं तो कुछ शेर को पालतू बता रहे हैं।

पढ़ें :- BMC Mayor Election : मेयर पद को लेकर लगातार बढ़ा सस्पेंस, शिंदे सेना ढ़ाई-ढ़ाई साल के फार्मूले पर अड़ी, अपने पार्षदों को होटल में ठहराया

 

पढ़ें :- यूके के पीएम कीर स्टारमर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोध में उतरे, कहा- आर्कटिक द्धीप को बताया डेनमार्क साम्राज्य का हिस्सा

 

यह मामला लीबिया का है, जहां एक फार्म मालिक ने अपने मिस्र के कर्मचारी पर पालतू शेर को छोड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी फैल गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ा शेर एक आदमी पर हमला करने की कोशिश कर रहा है। शेर उस आदमी को कई बार काटने की कोशिश करता है, लेकिन वह आदमी शांत रहता है और खुद को बचाने की कोशिश करता है। आखिर में वह किसी तरह शेर से दूर हो जाता है। ​गल्फ न्यूज के मुताबिक, फार्म मालिक ने इस खतरनाक काम को मजाक बता रहा है, लेकिन ये मजाक किसी इंसान की भी चंद सेकंड में जान ले सकता है। हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी कहा कि वीडियो में मजदूर शांत दिख रहा है और वह मुस्कुराता भी नजर आया, जिससे लगता है कि वह डरा हुआ नहीं था। वही वीडियो वायरल होने के बाद लिबिया पुलिस ने फार्म के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement