Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. टेलर की दुकान में लगी भीषण आग, ऊपरी मंजिल पर सोता रह गया परिवार; 7 लोगों की मौत

टेलर की दुकान में लगी भीषण आग, ऊपरी मंजिल पर सोता रह गया परिवार; 7 लोगों की मौत

By Abhimanyu 
Updated Date

Fire accident in Chhatrapati Sambhajinagar : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में बुधवार को एक आग दुर्घटना में 7 सात लोगों की मौत हो गयी। हादसे के वक्त सभी सो रहे थे और धुएं के कारण दम घुटने से सभी की मौत होने की बात कही जा रही है। लेकिन आग लगने की वजह साफ नहीं हो पायी है।

पढ़ें :- मिनी गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी मेले के लिए सजा चौक बाजार, आस्था और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

जानकारी के मुताबिक, छत्रपति संभाजीनगर के छावनी क्षेत्र के दाना बाजार स्थित टेलर की दुकान में भीषण आग लग गयी। आग लगने के बाद इमारत की ऊपरी मंजिल में रह रहे एक ही परिवार के सात लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने बताया कि दुकान में तड़के करीब चार बजे अचानक आग लग गई। पुलिस को घटना की जानकारी सुबह सवा चार बजे मिली।

पुलिस आयुक्त लोहिया ने बताया कि आग लगने के बाद उसका धुआं पहली मंजिल में पहुंच गया, जहां दुकान के ऊपर एक परिवार रहता था। दम घुटने से परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि आग लगने का सही कारण जांच के बाद पता चल सकेगा।

हादसे में मृतकों की पहचान आसिम शेख (तीन), परी शेख (दो), वसीम शेख (30), तनवीर शेख (23), हामिदा बेगम (50), शेख सोहेल (35) और रेशमा शेख (22) के रूप में की गई है।

पढ़ें :- अपने बूथ पर काम करें, 2027 में कोई चूक नहीं होनी चाहिए...प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं से बोले अखिलेश यादव
Advertisement