Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में एक नया खुलासा, घटनास्थल पर मिले 3 कारतूस

लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट केस में एक नया खुलासा, घटनास्थल पर मिले 3 कारतूस

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

देश की राजधानी दिल्ली  में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में लगातार  खुलासे हो रहे हैं । जांच के दौरान घटनास्थल पर तीन कारतूस पाए गए, जिनमें दो जिंदा कारतूस और खाली  है।  दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल से बरामद 9 मिमी कैलिबर के तीन कारतूस मिले, जो आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित है। इसे कोई भी आम नागरिक अपनी लाइसेंसी बंदूक में इस्तेमाल नहीं कर सकता। इस  कारतूस का पर्मिसन केवल आर्मी फोर्सेज या स्पेशल परमिशन वाले लोगों के पास होते हैं।

पढ़ें :- कुछ के करतूत की कीमत पूरे कश्मीरियों को चुकानी पड़ रही, पूरे कश्मीर को न करें बदनाम : मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला

ऐसे कारतूस मिलना क्यों है चौंकाने वाली बात

सूत्रों के हवाले यह जानकारी मिली है कि मौके से कोई पिस्तौल या उसका कोई पार्ट नहीं मिला है। यानी गोली के कारतूस तो मिले, पर उन्हें चलाने वाला हथियार वहां मौजूद नहीं था। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कारतूस मिलने के बाद मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ के कारतूस चेक कराए गए, लेकिन उनका कोई कारतूस मिसिंग नहीं था, जिससे इस संभावना को खारिज कर दिया गया कि ये कारतूस ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के थे।

जांच टीम के सामने नई चुनौती

ऐसे स्थिति में पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गयी है। पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार ये कारतूस यहां कैसे आए। इससे पहले, हरियाणा के नूंह से नए विवरण सामने आए, जहां विस्फोट में मारे गए आतंकी उमर मुहम्मद को विस्फोट से पहले कई घंटों तक घूमते देखा गया।

पढ़ें :- अल फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की छापेमारी, मालिक और प्रबंधकों पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप

आतंकी उमर को लेकर कई खुलासे

बता दें  कि जांच एजेंसियो में पता चला  कि  आतंकी  उमर ने अल फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत एक इलेक्ट्रीशियन शोएब की मदद से 10 दिनों के लिए एक कमरा किराए पर लिया था। विस्फोट के बाद उस मकान पर दिल्ली पुलिस, एनआईए और सीआईए नूंह की टीमों ने छापा मारा। जांच टीमें नूंह और आसपास के इलाकों में उन सभी लोगों का पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही हैं, जिन्होंने उमर के साथ बातचीत की हो या जिनका विस्फोटक उपकरण से कोई संबंध हो।

 

Advertisement