मध्य प्रदेश से अजब गजब मामला सामने आया है। यहां के अशोक नगर इलाके के सरस्वती शिशु मंदिर में इकलौती छात्रा ने परीक्षा दी। हैरानी की बात तो यह है कि इस छात्रा की निगरानी के लिए आठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।
पढ़ें :- Video : बरौनी एक्सप्रेस में पति-पत्नी के बीच हुई लड़ाई, गुस्से में आकर चलती ट्रेन से महिला कूदी, एमपी से वीडियो आया सामने
दरअसल, एमपी के अशोकनगर जिला मुख्यालय के सबसे बड़े परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर में एक तरफ आठ सौ से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ एक पूरे परीक्षा कक्ष में अकेली परीक्षार्थी थी और उसके लिए परीक्षक समेत 8 सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
दरअसल ये छात्रा संस्कृत विषय की परीक्षा देने पहुंची थी और यहां इस विषय को पढ़ने वाली वो इकलौती विद्यार्थी थी। यही वजह है कि परीक्षा कक्ष में भी वो अकेली ही थी।
छात्रा का नाम मनीषा अहिरवार है जो कचनार गांव की रहने वाली है। हायर सेकेंडरी की परीक्षा में जब संस्कृत का पेपर आया तो मनीषा अकेली थी और परीक्षा केंद्र पर एग्जाम सेंटर पर कलेक्टर प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक, केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं एक पुलिसकर्मी समेत 2 चपरासियों की नियुक्ति की गई थी।