Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Clean Old Dirty White Socks: सफेद और हल्के रंग के मोजों को नये जैसा चमकाने का बेहद आसान और दमदार तरीका

Clean Old Dirty White Socks: सफेद और हल्के रंग के मोजों को नये जैसा चमकाने का बेहद आसान और दमदार तरीका

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Clean Old Dirty White Socks:  ऑफिस या फिर स्कूल कॉलेज जाने वाले लोग डेली ही जूते मोजे पहनने होते है। एक दिन से अधिक मोजे पहनने पर अधिक गंदे और बद्बू आने लगती है। खासतौर से सफेद रंग के मौजे जल्दी गंदे हो जाते है। क्योंकि सफेद मोजे को एक बार पहनने पर ही इस पर काला मैल जम जाता है।

पढ़ें :- इस जानवर के दूध से तैयार होता है दुनिया का सबसे महंगा पनीर, इसके वजन के बराबर खरीद सकते हैं सोना

जिसे साफ करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है। साफ करने के चक्कर में अधिक रगड़ना या ब्रश करने से इस पर रोए पड़ जाते है और मोजे पुराने से नजर आने लगते है। आज हम आपको सफेद मोजों को चमकाने के कुछ उपाय बताने जा रहे है जिसे फॉलो करके आप कई सालों तक आपके मोजे सफेद और चमकदार रहेंगे।

Image Source Google

सफेद मोजो को साफ करने के लिए आप नींबू और डिश सॉप का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए तीन से चार गिलास पानी में नींबू और डिश शोप को डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। अब इसमें मोजे को 25 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें। फिर धुल डालें।

इसके अलावा आप सफेद या फिर लाइट कलर के मोजों को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, विनेगर और डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए बेकिंग सोडा के घोल में मोजे को करीब आधा घंटा भिगोकर रख दें।

पढ़ें :- महाराष्ट्र में एक फ्लैट में बड़ा हादसा, परफ्यूम की बोतलों की एक्सपायरी डेट बदलने के दौरान धमाका, तीन लोग गंभीर रुप से घायल

Image Source Google

इसके बाद बेकिंग सोडा विनेगर और डिटर्जेंट के घोल में मोजे को दो घंटे के लिए भिगोकर रख दें। ऐसा करने से मोजो में नयी सी चमक आ जाएगी और फैब्रिक भी खराब नहीं होगा। इसके अलावा मोजों को गर्म पानी और विनेगर के घोल में एक या दो घंटे के लिए भिगोकर रख दें। फिर इसे धो लें।

सफेद और लाइट कलर के मोजों को नए जैसा चमकाने के लिए डिटर्जेंट के साथ नेपिसान नॉन बायोलॉजिकल स्टेन रिमूवर मिलाकर धुलें। इससे एक बार ही धुलने पर मोजे नए जैसे नजर आने लगेंगे।

Advertisement