नई दिल्ली: अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क (NewYork) से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां ब्रुकलिन में एक आदमी ने एक महिला को ट्रेन में जिंदा जला दिया और वहीं खड़ा होकर देखता रहा। इस दौरान वहां मौजूद किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। BBC की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश (Police Commissioner Jessica Tish) ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 7:30 बजे हुई। ब्रुकलिन के कोनी आइलैंड-स्टीलवेल स्टेशन पर खड़ी एफ ट्रेन के अंदर महिला पर आरोपी ने अचानक हमला किया। उसने लाइटर से महिला के कपड़ों में आग लगा दी।
पढ़ें :- पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर अमेरिका ने कसा शिकंजा, 4 कंपनियों को किया बैन
In #NewYork, #America, a man burnt a woman alive in a train and kept standing there and watching and no one tried to save her. #HorribleVisuals pic.twitter.com/fuxjj1CSCv
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) December 23, 2024
पुलिस ने बताया कि महिला उस वक्त “बिल्कुल स्थिर” थी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि वह सो रही थी या नहीं। आग की लपटों से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पढ़ें :- 2 साल के बच्चे ने की मां की हत्या! फंस गया बॉयफ्रेंड, फिर ऐसे हुआ सच का खुलासा
जानें कैसे पकड़ा गया आरोपी?
घटना के बाद आरोपी ट्रेन से उतरकर स्टेशन पर ही एक बेंच पर बैठ गया। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन में जलती हुई महिला को देखा, तो उन्हें आसपास के इलाके में गश्त शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों की बॉडी कैमरों से मिले वीडियो के आधार पर आरोपी की तस्वीर सार्वजनिक की गई। उसी दिन दोपहर में तीन हाई स्कूल छात्रों ने आरोपी को दूसरी ट्रेन में पहचान लिया। उन्होंने 911 पर कॉल कर पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को मैनहट्टन के हेराल्ड स्क्वायर स्टेशन से गिरफ्तार किर लिया।
हत्या के पीछे का मकसद?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से लाइटर बरामद हुआ है। NYPD के जोसेफ गुलोटा ने बताया कि आरोपी 2018 में ग्वाटेमाला से अमेरिका आया था। फिलहाल, हत्या के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। कमिश्नर जेसिका टिश ने हाई स्कूल छात्रों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल कुछ देखा, बल्कि जिम्मेदारी समझते हुए पुलिस को सूचना दी। उनकी इस जागरूकता ने आरोपी को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।