Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा कार्यालय के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, अखिलेश यादव बोले-BJP सरकार से हताश होकर युवक ने उठाया ये कदम

सपा कार्यालय के बाहर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, अखिलेश यादव बोले-BJP सरकार से हताश होकर युवक ने उठाया ये कदम

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से युवक को बचाया। सूचना पर पहुंची गौतमपल्ली पुलिस ने युवक को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि, रुपये के विवाद में सुनवाई नहीं होने के कारण युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि, युवक का नाम योगेश है और वो अलीगढ़ का रहने वाला है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत गंभीर है। शुरूआती पूछताछ में सामने आया कि, युवक ने 6 लाख रुपये लेनदने का विवाद चल रहा था, जिसके कारण युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया।

वहीं, इस मामले में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पीड़ित की वीडियो को शेयर किया है। साथ ही लिखा, निर्मम भाजपा सरकार से हताश होकर एक युवा ने आत्मदाह के द्वारा सरकार को जगाने के लिए जो कोशिश की है वो बेहद दर्दनाक है। भाजपा सरकार घायल युवक को अच्छे से अच्छा इलाज-उपचार सुनिश्चित करे और युवक को न्याय प्रदान करे। नाइंसाफ़ी, नाउम्मीदगी और निराशा भाजपा सरकार की पहचान बन गयी है। बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण!

Advertisement