AAI Recruitment 2022: एयरपोर्ट में नौकरी करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार नौकरी का मौका सामने आया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बिहार छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा व सिक्किम में इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए शानदार भर्ती निकाली है।
पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा
जिन भी उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करना हो वे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की शुरूआत 12 अक्टूबर 2022 से हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तिथि 10 नवंबर 2022 है। भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार जारी किया गया ऑफिशियल नोटिस देखें। पदों से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें।
इन पदों पर निकली है भर्ती
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने कुल 46 पदों पर भर्ती निकाली है जिस में से 9 पदों सीनियर असिस्टेंट (Electronics) और 32 रिक्तियों जूनियर असिस्टेंट (Fire Service) के पदों पर भर्ती निकली है। पदों से संबंधिक अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें।
इतनी होनी चाहिए आयु
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक आयु सीमा के अंदर होना अवश्यक है। उम्मीदवारों की कम से कम आयु 18 साल और अधिक से अधिक आयु 30 साल होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिस देखें।
इतनी है आवेदन फीस
पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फीस देनी होगी। आवेदन फीस देने के लिए उम्मीदवारों को 1000 रुपये जमा करवाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार निचे दिया गया ऑफिशियल नोटिस देखें।
पढ़ें :- Cochin Shipyard Recruitment: कोचीन शिपयार्ड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल www.aai.aero पर जाना होगा।
अपना रजिस्ट्रेशन/आवेदन फॉर्म भरें। जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा कराएं। आवेदन सब्मिट करने से पहले आवेदन का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।