Rohit Sharma Captaincy: भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मैच में रोहित शर्मा की वापसी हुई और उन्होंने दूसरे टेस्ट में टीम की बागडोर अपने हाथों में ली। हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को एडिलेड में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद रोहित की के फॉर्म के साथ-साथ उनकी डिफेंसिव कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज, क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने रोहित को हार जिम्मेदार ठहराया है।
पढ़ें :- सैम कोनस्टास को बुमराह से बदतमीजी का हुआ पछतावा; सबके सामने मानी अपनी गलती
पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि रोहित शर्मा की डिफेंसिव कप्तानी की वजह से भारत को एडिलेड टेस्ट में हार मिली। पिछले चार टेस्ट मैचों में रोहित की कप्तानी निराश करने वाली रही है। दरअसल, रोहित शर्मा की कप्तान में भारत को पिछले चार टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच से पहले न्यूजीलैंड ने भारत को उसी के घर में 3-0 से मात दी थी। उस समय में भी रोहित की की डिफेंसिव कप्तानी की काफी चर्चा हुई थी। वहीं, अब आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर रोहित के लिए फैसलों पर सवाल खड़े किए हैं। आकाश चोपड़ा ने पिंक बॉल टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहले सत्र की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह को सिर्फ 4 ओवर का स्पैल करवाने पर सवाल खड़े किए।
चोपड़ा का मानना है कि बुमराह को अटैक से हटाने की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया को आक्रामक रवैया अपनाने के मौका मिला और वह पहली पारी में 157 रन की बढ़त हासिल कर पाये। उन्होंने अपने चैनल पर कहा कि बुमराह ने 4 ओवर का स्पैल फेंका था और उन्होंने इस दौरान एक विकेट भी लिए। तो उन्होंने सिर्फ 4 ओवर ही क्यों फेंके और उसके बाद बिल्कुल भी गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने पूरे सत्र में गेंदबाजी नहीं की। ये रोहित की बहुत बड़ी भूल रही कि उन्होंने बुमराह का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी पूरी तरह डिफेंसिव थी और उन्होंने मैच को हाथ से जाने दिया।