Protest Against Arrest of CM Kejriwal : दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं। दिल्ली के व्यसत्तम चौराहे ITO के पास AAP कार्यकर्ता जमा हुए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं, विरोध प्रदर्शन में शामिल मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
पढ़ें :- केजरीवाल की उत्तराधिकारी दिल्ली की नई सीएम आतिशी कैसे चढ़ीं सफलता सीढ़ियां? जानें अब तक का राजनीतिक सफर
जानकारी के मुताबिक, सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के खिलाफ पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के आईटीओ पर पुलिस ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली मंत्री सौरभ भारद्वाज (Delhi Minister Saurabh Bhardwaj) को हिरासत में ले लिया। इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘हम सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कहेंगे कि अरविंद केजरीवाल को अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए और उन्हें अपना आधिकारिक काम करने की भी अनुमति दी जानी चाहिए। केजरीवाल के परिवार को घर में नजरबंद कर दिया गया है।’ आईटीओ पर पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने दिल्ली की मंत्री आतिशी (Delhi Minister Atishi) को भी हिरासत में ले लिया।