नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आज वेबसाइट ‘आपका रामराज्य’ (aapkaramrajya.com) लॉन्च कर दी है। आप सांसद संजय सिंह ,आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मिन शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वेबसाइट लॉन्च की।
पढ़ें :- मैं मोदी जी से कहना चाहता हूं आपको हमारे नेताओं से परेशानी है तो हमें चौराहे पर खड़ा करके गोली मरवा दीजिए : संजय सिंह
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी (Minister Atishi in Delhi Government) ने कहा कि केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) के कामकाज के बारे में जानकारी देने के लिए ‘आपका रामराज्य’ वेबसाइट शुरू की गई। रामराज्य की अवधारणा को हम दिल्ली और पंजाब में लागू कर रहे हैं। हम इस वेबसाइट के जरिए आम आदमी पार्टी (AAP) के जनहित के कार्यों को देश और दुनिया में पहुंचाना चाहते हैं।
.@ArvindKejriwal जी के रामराज्य की अवधारणा में कोई भेदभाव नहीं है, कोई छोटा-बड़ा नहीं है और सभी के हित में काम करने का विचार है।
इसी को ध्यान में रखते हुए रामनवमी के अवसर पर AAP की Loksabha Campaign Website : https://t.co/Xv5AfD6a19 Launch की गई है। @SanjayAzadSln… pic.twitter.com/tamY2NrQJY
— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2024
पढ़ें :- Delhi News : सीएम पद संभालते ही आतिशी बोलीं- भरत जी की तरह भगवान राम की खड़ाऊं रखकर चलाऊंगी शासन, आपकी कुर्सी है खाली
वहीं, आप सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के रामराज्य की अवधारणा में कोई भेदभाव नहीं है, कोई छोटा-बड़ा नहीं है और सभी के हित में काम करने का विचार है। इसी को ध्यान में रखते हुए रामनवमी के अवसर पर AAP की लोकसभा अभियान वेबसाइट ‘आपका रामराज्य’ लॉन्च की गई है।
संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि बिजली मुफ्त दी जा सकती है। आजादी के बाद मुफ्त बिजली योजना, मुफ्त पानी योजना और मुफ्त बस यात्रा योजना लागू करने वाली यह पहली सरकार थी। दिल्ली मुनाफे का बजट देने वाला एकमात्र राज्य है। हम रामराज्य की अपनी परिकल्पना को धरातल पर साकार करने के लिए कृतसंकल्पित हैं।’
आप सांसद ने कहा कि सीएम केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार द्वारा कराए जा रहे कामों से दुनिया सीख ले रही है। पहले लोग कहते थे कि अमेरिका से सीखो और अब अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी हिंदुस्तान आकर कहती हैं कि मुझे सीएम केजरीवाल के बनाए स्कूल देखने हैं। अब अमेरिका वाले कहते हैं, केजरीवाल के कामों से सीखो।
वही, जैस्मिन शाह ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने राम राज्य से प्रेरणा लेकर जनहित में काम किए हैं। भाजपा को बर्दाश्त नहीं हुआ कि कैसे एक पार्टी काम दर काम किए जा रही है। इसलिए हम पर झूठे केस करके हमें प्रताड़ित किया जा रहा है।