नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ रविवार को रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में महारैली हो रही है। इस महारैली को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि आज से 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ इसी रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में इकट्ठे हुए थे। आज इसी मंच से एक अहंकारी तानाशाह को देश से हटाने के लिए मंच पर इकट्ठे हुए हैं। आज इसी मंच से जो आंदोलन शुरू हो रहा है, वो भी पूरा होगा।
पढ़ें :- Delhi Assembly Election : कांग्रेस ने BJP और AAP के खिलाफ 'मौका मौका हर बार धोखा' जारी की पुस्तिका , गिनाई शीला दीक्षित सरकार की खूबियां
केंद्र सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ जनता खड़ी हो गई है। दिल्ली के रामलीला मैदान में #AAPkiMahaRally | Delhi CM @ArvindKejriwal | Punjab CM @BhagwantMann | LIVE https://t.co/2rMFz6tItP
— AAP (@AamAadmiParty) June 11, 2023
75 साल के इतिहास में पहली बार पीएम आया है, जो कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानता
पढ़ें :- संजय सिंह, बोले-भारतीय झूठा पार्टी (BJP) को बुजुर्गों और महिलाओं के खिलाफ इतनी नफरत क्यों है?
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि 19 मई को देश के प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया है। पीएम कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को नहीं मानता। 75 साल के इतिहास में पहली बार पीएम आया है, जो कहता है कि मैं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को नहीं मानता। पूरे देश के लोग स्तब्ध हैं। देश के लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतना अहंकारी पीएम। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कहता है कि मोदी को क्या हो गया?
पीएम कहते हैं कि अब जनता नहीं एलजी सुप्रीम होगा
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने आदेश में कहा कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, लेकिन पीएम ने ये अध्यादेश पारित कर दिया और आदेश को खारिज कर दिया। अध्यादेश कहता है कि अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा। अब दिल्ली में तानाशाही चलेगी। अब जनता सुप्रीम नहीं है। अब जनता नहीं एलजी सुप्रीम होगा। जनता जिसे भी वोट दे और सरकार बनाए, पीएम कहते हैं कि सरकार तो मैं ही चलाऊंगा। 26 जनवरी 1950 को संविधान लागू हुआ। अंबेडकर ने संविधान में लिखा कि इस देश के अंदर जनतंत्र होगा, जनता सुप्रीम होगी। पीएम ने भारत का संविधान बदल दिया। अब जनता नहीं एलजी होगा।
140 करोड़ मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे और जनतंत्र को बचाएंगे
इस अध्यादेश के खिलाफ सभी पार्टियों के नेताओं से मिल रहा हूं। दिल्ली वालों पूरे देश के लोग सभी आपके साथ हैं। 140 करोड़ मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे और जनतंत्र को बचाएंगे। ये मत सोचना कि ये केवल दिल्लीवालों के साथ हुआ है। ऐसा ही अध्यादेश राजस्थान के लिए, पंजाब के लिए, एमपी के लिए, महाराष्ट्र के लिए लाया जाएगा। इसे अभी ही रोकना पड़ेगा।
पढ़ें :- दिल्ली की CM आतिशी का बड़ा आरोप, बोलीं-'मेरे ऊपर फर्जी केस लगाने की कोशिश हो रही है'
दूध, सब्जी, एलपीजी कितनी महंगी होगी?
दिल्ली वालों ने 2014 में मोदीजी को 7 सीटें दी, लेकिन 70 में से 3 सीट बीजेपी को दीं, 67 सीटें आप को दीं। उसके बाद 2019 में कहा कि आप देश संभालो, लेकिन 70 में से 62 सीटें दी, बोले केजरीवाल जी आप दिल्ली संभालो। लेकिन वो फिर भी दिल्लीवालों के पीछे पड़े हुए हैं। आपसे देश नहीं संभल रहा है, बेड़ा गर्क कर दिया है आपने। दूध, सब्जी, एलपीजी कितनी महंगी होगी।
चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा देश कैसे चलाएं?
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि चौथी पास राजा को समझ ही नहीं आ रहा है कि देश कैसे चलाया जाता है? चारों ओर बेरोजगारी फैली हुई है। इनको समझ नहीं आ रहा है कि कैसे दूर करें? भ्रष्टाचार कैसे दूर करें? जीएसटी की वजह से व्यापारी परेशान हैं। रेलवे का क्या हाल कर दिया? बेड़ा गर्क कर दिया। 2002 में पीएम गुजरात के सीएम बने। 12 साल गुजरात के सीएम रहे। बीते 9 साल से पीएम हैं। 21 साल हो गए राज करते-करते। मैं 2015 में सीएम बना। मेरे को 8 साल हो गए । आज उन्हें चैलेंज करता हूं। 21 साल और आठ साल किसने ज्यादा काम किया।