जम्मू। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जम्मू के बरनई में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ति परिवार और नेहरू-गांधी परिवार ने कश्मीर का नुकसान किया। इन परिवारों ने भ्रष्टाचार की होड़ मचाई और भ्रष्टाचार किया। ये चाहते हैं कि 1990 वाले दिन फिर से आ जाएं। ये कहते हैं कि LoC में हम फिर से व्यापार शुरू करेंगे। आपको मालूम है न कि LoC से व्यापार के नाम पर आतंकवाद आ रहा था। आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद की घटनाएं थमी हैं और ये लोग आतंकियों के साथ गलबहियां करने की कोशिश कर रहे हैं।
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
उन्होंने आगे कहा, ये जितनी भी गैर राष्ट्रवादी ताकतें हैं…जो आतंकियों को जेल से छुड़वाने की बात करे, जो LoC से व्यापार शुरू करने की बात करे, जो इनके साथ समझौता करे, वो राष्ट्रवादी नहीं है। नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस को पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने सर्टिफिकेट दिया है। पाकिस्तान का डिफेंस मिनिस्टर कहता है कि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस, भारत में हमारा ही एजेंडा चला रहे हैं।
यूपीए की सरकार पाकिस्तान से डर कर शाहपुरकंडी के प्रोजेक्ट पर हाथ नहीं डालती थी कि पाकिस्तान नाराज हो जाएगा। पानी हमारा, इलाका हमारा, डैम हमारा और पाकिस्तान के नाराजगी की चिंता… आज शाहपुरकंडी प्रोजेक्ट का काम चल रहा है और जम्मू के कोने कोने तक पानी पहुंचाने का काम पूरा होगा। हजारों हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी।
पीएम-किसान के तहत किसानों को सालाना मिलने वाली 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 10,000 रुपये करेंगे। पंडित प्रेमनाथ डोगरा योजना के तहत हम 5 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करके देंगे। भूमिहीन लोगों को अटल आवास योजना के तहत 5 मरला जमीन मुफ्त दी जाएगी। हमारे मंदिरों के पुनर्निर्माण व पुनरुद्धार के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी।