लखनऊ। अगर आप भीषण गर्मी से परेशान हैं, और कम बजट व बिजली के भारी-भरकम बिल (electricity bills) की डर की वजह से एसी (AC) नहीं ले पार रहे हैं, मजबूरन आपको पंखे और कूलर से काम चलना पड़ रहा है। लेकिन पंखे और कूलर चलाने का कोई फायदा नहीं हो रहा। तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको एक सस्ते एसी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको बिजली के बिल की टेंशन (worry about the electricity bill) भी नहीं होगी। नहीं आपको उसे लगाने के लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था करने की जरूरत पड़ेगी।
पढ़ें :- Amazon पर 34 हजार रुपये सस्ता मिल रहा है iPhone, फटाफट चेक करें ऑफर
दरअसल, Summer Queen A1 मिनी एसी (Mini AC) आपको बेहद कम दामों में मिल रहा है। यह USB बैटरी से ऑपरेटेड है और इसमें डुअल ब्लोअर (dual blowers) मिलता है। जो आपके घर के कमरे और किचन में कूलिंग के लिए पर्याप्त है। इससे आप गर्मी में ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं। बिना बिजली बिल के टेंशन के। और तो और इसकी कीमत भी बेहद कम है। वैसे इसकी कीमत 1,299 रुपये है, लेकिन अमेजन (Amazon) पर 77 प्रतिशत डिस्काउंट (77 percent discount) के बाद मात्र 300 रुपये में मिल रहा है।
इसके अलावा मिनी कूलर एसी पोर्टेबल (mini Cooler ac portable) की कीमत 1,999 रुपये है जो अमेजन पर 5 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 1,899 रुपये में मिल रही है। इसमें बिजली के बिल की भी टेंशन नहीं होगी। मिनी पोर्टेबल एसी नॉर्मल एसी के मुकाबले 90 प्रतिशत कम बिजली की खपत करते हैं।