Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. AC Tips : एयर कंडीशनर से जुड़ी इस बात को अक्सर इग्नोर करते हैं लोग! धीरे-धीरे कूलिंग हो जाती है खत्म

AC Tips : एयर कंडीशनर से जुड़ी इस बात को अक्सर इग्नोर करते हैं लोग! धीरे-धीरे कूलिंग हो जाती है खत्म

By Abhimanyu 
Updated Date

AC Cooling Tips : मौजूदा समय में वायुमंडल के बढ़ते तापमान में गर्मी से राहत का एकमात्र सहारा एयर कंडीशनर (Air Conditioner) यानी एसी बन चुका है, क्योंकि उमस और चिपचिपाहट भरी इस गर्मी से बिना एसी के राहत मिलना मुश्किल है। लेकिन इस गर्मी में आपको एसी की ठंडी-ठंडी हवा मिलती रहे, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।

पढ़ें :- 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ मोटोरोला का धांसू फोन लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

दरअसल,  विंडो एयर कंडीशनर (Window Air Conditioner) में इसका कंप्रेसर (Compressor) साथ में ही रहता है, लेकिन स्प्लिट एयर कंडीशनर (Split Air Conditioner) में इसका कंप्रेसर और इंडोर यूनिट अलग-अलग होते हैं। ऐसे में स्प्लिट एसी का कंप्रेसर सही रहना बेहद जरूरी है नहीं तो एसी ठीक से कूलिंग नहीं कर पाएगा। कई बार लोग कंप्रेसर पर ध्यान नहीं देते हैं जिसकी वजह से उनका एसी धीरे-धीरे कूलिंग करना बंद कर देता है।

आउटडोर यूनिट को सुरक्षित, सूखे और अच्छी तरह हवादार एरिया (Windy Area) में इंस्टॉल करने की सलाह दी जाती है। ऐसे में ध्यान देने की जरूरत है कि आपका कंप्रेसर पेड़ों या धूल से सेफ रहे। जब एसी के आउटडोर यूनिट दीवार या छत को नहीं छूना चाहिए। इसे एकदम दीवार से सटा हुआ नहीं लगाना चाहिए।

अगर आउटडोर यूनिट को बंद जगह पर इंस्टॉल किया जाएगा तो ठीक से कूलिंग नहीं करेगा। बंद जगह में ये हीट भी हो सकता है। ये अच्छे से कूलिंग करें इसलिए खुली जगह में रखा जाना बहुत ज़रूरी है। फ्लैट में रहनेवाले लोग जिनके पास छत नहीं है वह इसे बालकनी में भी रख सकते हैं। हालांकि बालकनी में उतनी जगह हो कि हवा क्रॉस हो सके।

पढ़ें :- iQOO Z9x Launch: भारत में आईकू का नया बजट फोन हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स
Advertisement