HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iQOO Z9x Launch: भारत में आईकू का नया बजट फोन हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

iQOO Z9x Launch: भारत में आईकू का नया बजट फोन हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

iQOO Z9x Launched in India: वीवो के सब ब्रांड आईकू ने अपने नए बजट फोन iQOO Z9x को आज 16 मई को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन चीन और मलेशिया के मार्केट में पहले से ही मौजूद है। कंपनी ने इस डिवाइस को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। आइये जानते हैं कि नए फोन के फीचर्स और उपलब्धता के बारे में।

By Abhimanyu 
Updated Date

iQOO Z9x Launched in India: वीवो के सब ब्रांड आईकू ने अपने नए बजट फोन iQOO Z9x को आज 16 मई को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन चीन और मलेशिया के मार्केट में पहले से ही मौजूद है। कंपनी ने इस डिवाइस को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। आइये जानते हैं कि नए फोन के फीचर्स और उपलब्धता के बारे में।

पढ़ें :- भारत में पहला Dual AMOLED Display वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च; चेक करें स्पेक्स और प्राइस डिटेल्स

iQOO Z9x के फीचर्स की बात करें तो नए फोन को 6.72-इंच का डिस्प्ले के साथ लाया गया है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इसे बेहतर प्रदर्शन और कम ऊर्जा की खपत के लिए डिजाइन किया गया है। फोन में 8GB रैम फीचर और 8GB वर्चुअल रैम मिलता है, जिसे 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे की बात करें तो आईकू के नए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर मिलत है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। फोन में पावर के लिए 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गयी है। कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन महज 30 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा और इसकी बैटरी लाइफ 2 दिन तक की होगी।

कलर ऑप्शन, कीमत और उपलब्धता

iQOO Z9x को दो कलर ऑप्शन -टॉरनेडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे में पेश किया गया है। कंपनी ने इस फोन के 4GB+128GB  की कीमत 12,999 रुपये, 6GB+128GB  की कीमत 14,499 रुपये और 8GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये तय की गई है। इस डिवाइस को IQOO ई-स्टोर और Amazon.in के माध्यम से खरीदा जा सकता है। इसकी सेल 21 मई से शुरू हो रही है।

पढ़ें :- नेपाल में नेटवर्क को 4G में अपग्रेड कर रहा ड्रैगन, दखल से बढ़ीं मुश्‍किलें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...