HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Digital Condom ऐप लॉन्च, खास मकसद से लेकर आई कंपनी, जानें कैसे करना है इस्तेमाल?

Digital Condom ऐप लॉन्च, खास मकसद से लेकर आई कंपनी, जानें कैसे करना है इस्तेमाल?

जर्मनी के सेक्सुल हेल्थ ब्रांड Billy Boy ने एक अनोखा ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम 'Digital Condom' है। इसे Camdom के नाम से भी जाना जाता है। इसे बिना परमिशन इंटिमेट मोमेंट के दौरान होने वाली वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio-Video Recording) को रोकने के मकसद से कंपनी लेकर आई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जर्मनी के सेक्सुल हेल्थ ब्रांड Billy Boy ने एक अनोखा ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम ‘Digital Condom’ है। इसे Camdom के नाम से भी जाना जाता है। इसे बिना परमिशन इंटिमेट मोमेंट के दौरान होने वाली वीडियो-ऑडियो रिकॉर्डिंग (Audio-Video Recording) को रोकने के मकसद से कंपनी लेकर आई है। यह इनोवेटिव ऐप ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी (Innovative App Bluetooth Technology) का इस्तेमाल करके फोन के कैमरा और माइक्रोफोन को बंद कर देता है।

पढ़ें :- Google Pay का धमाकेदार ऑफर, आप जीत सकते हैं 1001 रुपये, जानें कैसे?

जिससे आपके प्राइवेट पल ज्यादा सेफ रहते हैं। इस ऐप को लेकर इंटरनेट पर खूब चर्चा की जा रही है। कुछ लोगों को यह इनोवेशन सही लग रहा तो कुछ ने इसे बुतुका बताया है।

इस्तेमाल करना बड़ा आसान

प्राइवेसी और सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए Camdom ऐप को इस्तेमाल करना भी आसान है। इसके लिए सिर्फ फोन में ऐप को ओपन करना होता है और वर्चुअल बटन (Virtual Button) को स्वाइप करना होता है। इससे फोन का माइक्रोफोन और कैमरा ब्लॉक हो जाता है। ठीक ऐसा ही आप दूसरे व्यक्ति के फोन में भी कर सकते हैं।

एक बार वर्चुअल बटन को स्वाइप होने के बाद अगर कोई एक साथी कैमरा या माइक्रोफोन ऑन करता है तो अलार्म के जरिये अलर्ट मिल जाता है। इस ऐप के जरिये एक साथ कई डिवाइस में कैमरा और माइक्रोफोन को ब्लॉक किया जा सकता है।

पढ़ें :- Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च; जानें पूरी डिटेल

निजी पल होंगे सिक्योर

कंपनी का कहना है कि प्राइवेट पलों को ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग (Audio-Video Recording) से बचाकर रखना बड़ी चुनौती है। इस स्थिति में यह ऐप काम आता है और इससे काफी हद तक सेफ्टी हो जाती है। Camdom ऐप कुछ गलत गतिविधि होने पर अलर्ट भी देता है। इसमें तुरंत अलार्म बजने लगता है।

यह 30 से ज्यादा देशों में एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अवेलेबल है।

इसे आने वाले दिनों iOS यूजर्स के लिए भी कंपनी लेकर आने वाली है।

ऐप को बनाने वाले डेवलपर Felipe Almeida कहना है कि आजकल हमारे जिदंगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। हमारा ज्यादातर प्राइवेट डेटा फोन में ही स्टोर होता है। इसलिए बिना परमिशन आपको निजी पलों की रिकॉर्डिंग से बचाने के लिए हमने पहला ऐसा ऐप बनाया है, जो ब्लूटूथ के इस्तेमाल से फोन के कैमरे और माइक को ब्लॉक कर सकता है।

पढ़ें :- Mobile Network Jammer : दिल्ली के बाजार में खुलेआम बिक रहा था मोबाइल नेटवर्क जैमर; पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

‘Digital Condom’ कैसे अलग है ?

ऐप को इनोसियन बर्लिन (Innocion Berlin) के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है। इनोसियन बर्लिन के सीसीओ गेब्रियल ने कहा कि इनोसियन बर्लिन में हम न केवल अपने ग्राहकों के लिए बल्कि बड़े पैमाने पर समाज की परेशानियों को सॉल्व करने के बारे में सोचते हैं। इसलिए हमारे लिए बिली बॉय के साथ मिलकर इस ऐप को विकसित करना जरूरी था ताकि यूजर्स को गैर-सहमति वाली कंटेंट लीक (Content Leaked) होने से बचाया जा सके। इसे अलग तरीके से बनाया गया है, जो पहले कभी नहीं हुआ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...