Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Accident Averted: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पहिये से उठा धुआं, कई यात्री चलती ट्रेन से कूदे, चोटिल

Accident Averted: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पहिये से उठा धुआं, कई यात्री चलती ट्रेन से कूदे, चोटिल

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जा रही एक्सप्रेस में चंदक रेलवे स्टेशन (Chandak Railway Station) पर अचानक पहियों में चिंगारियां उठी और धुआं-धुआं हो गया। पहियों से निकला धुआं कोच में भरने लगा तो यात्रियों में आग लगने की दहशत फैल गई। घबराए यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

पढ़ें :- लखनऊ से मेरठ तक ट्रैक पर दौड़ेगी वंदे-भारत एक्सप्रेस, जानिए कब-कब चलेगी और कितना होगा किराया

बताया गया कि अभी ट्रेन रुकी भी नहीं थी कि धीमी होते ही यात्री ट्रेन से कूदने लगे। ऐसे में कई यात्री चोटिल हुए हैं। ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर अफरा-तफरी का माहाैल हो गया। वहीं स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही अधिकारी माैके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर आग बुझाई। काफी देर तक यह ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही और पूरी तरह चेकिंग की गई।

वहीं इस दाैरान देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को भी इसी स्टेशन पर रोकना पड़ा। यात्रियों में इतनी दहशत फैल गई थी कि ट्रेन के चलने पर भी वे उसमें सवार नहीं हुए और स्टेशन पर ही रह गए। ये यात्री दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement