पढ़ें :- तेजस्वी के 'दही-चूड़ा भोज' में न पहुंचने पर तेज प्रताप ने दी प्रतिक्रिया, JJD प्रमुख ने छोटे भाई को लेकर किया बड़ा खुलासा
लखनऊ। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने गुरुवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी राजीव कृष्ण को पत्र भेज कर थाना हजरतगंज में सिपाही अर्जुन चौरसिया (Arjun Chaurasia) के साथ घटी घटना में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस मामले में सिपाही अर्जुन चौरसिया (Arjun Chaurasia) ने थाना हजरतगंज में दर्ज किए गए एफआईआर के तथ्य अत्यंत गंभीर हैं, जिसमें चार लोगों द्वारा नशे की हालत में सिपाही को सिपाही कुत्ता कहने और चौकी में मारपीट करने की बात कही गई है।
"सिपाही कुत्ता" कहने, पुलिस चौकी में घुसकर मारने वालों को क्यों बचा रही है लखनऊ पुलिस? @azadadhikarsena की मांग- एक एडीजी की संतान बताए गए चौथे व्यक्ति की हो तत्काल गिरफ्तारी, चारों पर हो गुंडा एक्ट व गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही @CMOfficeUP @Uppolice @dgpup @lkopolice pic.twitter.com/xGI53rBxO7
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) June 12, 2025
पढ़ें :- Video-बिजनौर के नगीना में कुत्ता 36 घंटे से हनुमान जी की प्रतिमा की कर रहा है परिक्रमा, चमत्कारिक दृश्य को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी उन्हें प्राप्त जानकारी के आधार पर इस मामले में एक एडीजी के पुत्र के शामिल होने और उस एडीजी की पत्नी के थाना हजरतगंज में एक दरोगा को थप्पड़ मारने के तथ्य सामने रखे थे। उन्होंने कहा कि घटना में शामिल तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लेने और चौथे व्यक्ति को जानबूझकर भागने देने का कार्य अत्यंत ही गंभीर है और पुलिस के मनोबल के पूरी तरह खिलाफ है।
अतः उन्होंने तत्काल उस चौथे व्यक्ति, जो खुद डीजीपी कार्यालय में कार्यरत एक एडीजी का पुत्र बताया जाता है, इनको गिरफ्तार करते हुए इन सभी दोषियों के खिलाफ गुंडा एक्ट और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उस एडीजी की पत्नी द्वारा पुलिस वाले पर थप्पड़ करने के आरोपों की भी जांच कराकर विधिक कार्रवाई की मांग की गई है।