Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. मनोरंजन इंडस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़, पॉपुलर एक्टर की पत्नी का हॉर्टअटैक से निधन

मनोरंजन इंडस्ट्री पर टूटा दुखों का पहाड़, पॉपुलर एक्टर की पत्नी का हॉर्टअटैक से निधन

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कन्नड़ अभिनेता विजय राघवेंद्र (Kannada Actor Vijay Raghavendra) की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र (Spandana Raghavendra) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। यह घटना तब घटी जब दोनों थाईलैंड (Thailand) में थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विजय राघवेंद्र की पत्नी को लो ब्लड प्रेशर था, जिसके कारण उन्हें दिल का दौरा पड़ा है।

पढ़ें :- Breast cancer से जूझ रही एक्ट्रेस ने की गृहलक्ष्मी से की वापसी, देखें तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय राघवेंद्र (Vijay Raghavendra) की पत्नी को लो ब्लड प्रेशर था, जिसकी वजह से उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनका पार्थिव शरीर कल बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है, जहां सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
फैमिली के साथ छुट्टियां मना रही थीं स्पंदना

बैंकॉक में निधन होने की वजह से उनका पार्थिव शरीर आने में वक्त लग रहा है। कहा जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर बेंगलुरु पहुंचेगा। बताया जा रहा है विजय राघवेंद्र (Vijay Raghavendra)की पत्नी स्पंदना फैमिली वेकेशन पर बैंकॉक गई थीं। अचानक मौत होने से एक्ट्रेस का परिवार सदमे में है।

स्पंदना ने इस फिल्म में किया था काम

एक्टर विजय राघवेंद्र (Vijay Raghavendra)  की पत्नी स्पंदना राघवेंद्र (Spandana Raghavendra) ने फिल्मों में भी काम किया था। वो एक कैमियो रोल में नजर आ चुकी हैं। उनका ये गेस्ट रोल रविचंद्रन की फिल्म ‘अपूर्वा’ में देखने को मिला था। इसी महीने राघवेंद्र और पत्नी स्पंदना अपनी 16वीं सालगिराह मनाने वाले थे। दोनों ने साल 2007 में शादी की थी और दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम शौर्य है।

पढ़ें :- Video-हॉलीवुड अभिनेत्री पेरिस हिल्टन ने क्रिसमस ट्री के पास करवाया न्यूड फोटोशूट, सिर्फ रेड रिबन से ढका बदन

विजय राघवेंद्र को मिल चुका है नेशनल अवॉर्ड

बता दें, ‘चिन्नारी मुथा’ में एक्टर विजय राघवेंद्र (Vijay Raghavendra) के रोल को लोगों ने काफी पसंद किया। सैंडलवुड में एक्टर के इस रोल को काफी सराहा गया और इसी फिल्म के लिए विजय राघवेंद्र (Vijay Raghavendra) को नेशनल अवॉर्ड (National Award) भी मिला है।

Advertisement