पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर: अभिनेत्री और सपा नेत्री काजल निषाद का बिना हेलमेट पहने बुलेट चलाने पर चालान हो गया है। बुलेट चलाते उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। यातायात विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए नियम के उल्लंघन पर उनका 1000 रुपये का चालान काट दिया है।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
जानकारी के मुताबिक गोरखपुर महानगर से समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी रहीं और अभिनेत्री काजल निषाद का सोशल मीडिया पर बुलेट चलाते वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह बिना हेलमेट पहने बुलेट चला रहीं हैं। वायरल वीडियो रामगढ़ताल क्षेत्र के एक अपार्टमेंट के पास का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को यातायात विभाग ने गंभीरता से लिया है।
गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक श्याम देव बिंद ने बताया कि वायरल वीडियो में वह बिना हेलमेट बुलेट चला रहीं हैं। जो यातायात नियम के विरूद्ध हैं। इस पर 1000 रुपये का चालान काटा गया है।
कौन हैं काजल निषाद
काजल निषाद को हाल में सम्पन्न हुए निकाय चुनाव में अखिलेश यादव ने योगी के गढ़ गोरखपुर के मैदान में उतारा था। पिछले काफी समय से काजल राजनीति में सक्रिय हैं। वह भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। अभिनय के साथ-साथ वो सक्रिय राजनीति से भी जुड़ी हैं। समाजवादी पार्टी से पहले वह कांग्रेस के साथ भी जुड़ी रही हैं।
पढ़ें :- जो आदर्श सिख गुरुओं ने हम सबके लिए रखा है, वही हम सबको आगे बढ़ने के लिए एक नई ऊर्जा देगा: सीएम योगी
वर्ष 2012 में उन्होंने कांग्रेस के ही टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। उस चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। साल-2021 में काजल समाजवादी पार्टी में शामिल हुईं। अखिलेश यादव ने उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट दिया था।
ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट