Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. $*x Racket चलाने के आरोप में एक्ट्रेस हुई गिरफ्तार, इतने में कराती थी लड़कियां प्रोवाइड

$*x Racket चलाने के आरोप में एक्ट्रेस हुई गिरफ्तार, इतने में कराती थी लड़कियां प्रोवाइड

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Aarti Mittal Arrested: मुंबई अपराध शाखा ने बॉलीवुड में सेक्स रैकेट चलाने के इल्जाम में एक्ट्रेस आरती मित्तल (Aarti Mittal) को गिरफ्तार कर लिया है। अपराध शाखा की यूनिट 11 ने सोमवार को गोरेगांव से 2 मॉडल्स को रेस्क्यू किया। मॉडल्स ने बताया कि आरती ने उन्हें 15-15 हजार रुपये देने का वादा किया था।

पढ़ें :- बॉलीवुड की 'डिंपल गर्ल' प्रीति जिंटा ने मां के जन्मदिन सेलिब्रेशन की झलकियां साझा कर लिखी दिल छू लेने वाली लाइनें

अपराध शाखा की टीम ने होटल में डमी कस्टमर भेजकर इस पूरे नेक्सस को क्रैक किया है। आरती की गिरफ्तारी के बाद रेस्क्यू की गई दोनों मॉडल्स को रिहैबिलिटेशन सेंटर भेज दिया गया है।

प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सुतार को इस रैकेट के बारे में टिप मिली थी। मनोज ने एक टीम तैयार की जिसमें कुछ व्यक्तियों को ग्राहक बनाकर होटल में भेजा गया। इन डमी ग्राहकों ने आरती से कॉन्टैक्ट किया एवं 2 लड़कियां प्रोवाइड कराने की बात कही। आरती ने इसके बदले में 60 हजार रुपये मांगे।


पुलिस ने बताया कि आरती मित्तल को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह मॉडल्स को वेश्यावृत्ति के बदले अच्छे पैसे दिलवाने की बात कह रही थी। बता दें कि आरती मित्तल एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक कास्टिंग डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने ‘अपनापन’ सहित कई टेलीविज़न शोज में काम किया है तथा इंडस्ट्री में बहुत लोकप्रिय रही हैं।

कुछ समय पहले ही आरती मित्तल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि वह शीघ्र ही अभिनेता आर. माधवन के साथ एक फिल्म का हिस्सा बनने जा रही हैं। आरती सिंह के साथ इस सेक्स रैकेट में और कौन लोग जुड़े हुए थे। ऐसे तमाम सवालों के जवाब अभी पुलिस तलाश रही है।

Advertisement