मुंबई। साउथ की कई हसीनाएं अपने बोल्ड फोटोशूट्स से सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं। अपने सिज़लिंग पोज़ से ये एक्ट्रेसेस फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। हाल ही में दिल्ली की ब्यूटी केतिका शर्मा (Ketika Sharma) ने अपनी हॉटनेस से इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
केतिका शर्मा (Ketika Sharma) ने पवन कल्याण और साई धरम तेज के साथ Bro फिल्म में काम करके टॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन फिलहाल उन्हें नए प्रोजेक्ट्स का इंतज़ार है। बावजूद इसके, केतिका अपनी ग्लैमरस इमेज से डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स का ध्यान आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं।
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
केतिका ने हाल ही में एक बोल्ड फोटोशूट करवाया, जिसमें उन्होंने साड़ी के साथ स्टाइलिश अंदाज में पोज़ दिए। इस फोटोशूट में केतिका के साड़ी लुक ने लड़कों को दीवाना बना दिया, और उनकी फोटोज़ पर दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
केतिका के इस बोल्ड अवतार को देखकर फैंस कमेंट्स में फायर, हार्ट और लव इमोजीज़ की बौछार कर रहे हैं। फैंस उन्हें “हॉट रोमांटिक गॉडेस” जैसे नामों से बुला रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफें कर रहे हैं।
भले ही फिल्मों में केतिका को ज्यादा पहचान ना मिली हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखते हुए लगता है कि उनकी ग्लैमरस अदाएं उन्हें स्टार बना रही हैं। फैंस उन्हें ‘केतिका नहीं, बल्कि केका शर्मा’ के नाम से बुलाने लगे हैं।
पढ़ें :- नहीं रिलीज हुई बालकृष्ण स्टारर अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज
रोमांटिक मूवी से टॉलीवुड में एंट्री लेने वाली दिल्ली की ये ब्यूटी फैंस के दिलों पर छा गई हैं। टॉलीवुड में ग्लैमर डॉल (Glamour doll in Tollywood) की पहचान बनाने वाली केतिका ने अपने अंदाज़ से यंग ऑडियंस का दिल जीत लिया है।