Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. अभिनेत्री केतिका शर्मा के हॉट फोटोशूट ने इंडस्ट्री में मचाया बवाल, फैंस कमेंट्स में फायर, हार्ट और लव इमोजीज़ की कर रहे हैं बौछार

अभिनेत्री केतिका शर्मा के हॉट फोटोशूट ने इंडस्ट्री में मचाया बवाल, फैंस कमेंट्स में फायर, हार्ट और लव इमोजीज़ की कर रहे हैं बौछार

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। साउथ की कई हसीनाएं अपने बोल्ड फोटोशूट्स से सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रही हैं। अपने सिज़लिंग पोज़ से ये एक्ट्रेसेस फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं। हाल ही में दिल्ली की ब्यूटी केतिका शर्मा (Ketika Sharma) ने अपनी हॉटनेस से इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है।

पढ़ें :- एक्टिंग से संन्यास नहीं ले रहे 12वीं फेल एक्टर, खुद किया खुलासा


केतिका शर्मा (Ketika Sharma)  ने पवन कल्याण और साई धरम तेज के साथ Bro फिल्म में काम करके टॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन फिलहाल उन्हें नए प्रोजेक्ट्स का इंतज़ार है। बावजूद इसके, केतिका अपनी ग्लैमरस इमेज से डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स का ध्यान आकर्षित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं।

पढ़ें :- Pushpa 2 फिल्म को सेंसर बोर्ड से U/A सर्टिफिकेट मिला,हिंसा के 2 सीन्स और गालियों पर चली कैंची

केतिका ने हाल ही में एक बोल्ड फोटोशूट करवाया, जिसमें उन्होंने साड़ी के साथ स्टाइलिश अंदाज में पोज़ दिए। इस फोटोशूट में केतिका के साड़ी लुक ने लड़कों को दीवाना बना दिया, और उनकी फोटोज़ पर दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

पढ़ें :- एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ की Cocktail party में मस्ती करते नजर आये सोनाक्षी और जहीर

केतिका के इस बोल्ड अवतार को देखकर फैंस कमेंट्स में फायर, हार्ट और लव इमोजीज़ की बौछार कर रहे हैं। फैंस उन्हें “हॉट रोमांटिक गॉडेस” जैसे नामों से बुला रहे हैं और उनकी खूबसूरती की तारीफें कर रहे हैं।

भले ही फिल्मों में केतिका को ज्यादा पहचान ना मिली हो, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखते हुए लगता है कि उनकी ग्लैमरस अदाएं उन्हें स्टार बना रही हैं। फैंस उन्हें ‘केतिका नहीं, बल्कि केका शर्मा’ के नाम से बुलाने लगे हैं।

पढ़ें :- टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, इंंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर दी जानकारी, बधाईयों का लगा तांता

रोमांटिक मूवी से टॉलीवुड में एंट्री लेने वाली दिल्ली की ये ब्यूटी फैंस के दिलों पर छा गई हैं। टॉलीवुड में ग्लैमर डॉल (Glamour doll in Tollywood) की पहचान बनाने वाली केतिका ने अपने अंदाज़ से यंग ऑडियंस का दिल जीत लिया है।

Advertisement