Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Adani Power: सीमेंट के बाद अब पावर सेक्टर में अडानी ग्रुप का बढ़ेगा दबदबा, अब इस कंपनी को खरीदने की तैयारी

Adani Power: सीमेंट के बाद अब पावर सेक्टर में अडानी ग्रुप का बढ़ेगा दबदबा, अब इस कंपनी को खरीदने की तैयारी

By Abhimanyu 
Updated Date

Adani Group Power Sector: भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी के कारोबारी साम्राज्य यानी अडानी समूह (Adani Group) में अब एक और नई कंपनी शामिल होने वाली है। बिजली कंपनी अडानी पावर जल्दी ही दिवालिया कोस्टल एनर्जेन (Coastal Energen) का अधिग्रहण कर सकती है। जिसके बाद दक्षिण के बाजार में अडानी समूह की हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।

पढ़ें :- अडानी विवाद के बीच सेबी ने उठाया बड़ा कदम, अमेरिका में हुए विवाद पर स्टॉक एक्सचेंजों से मांगी ये जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवालिया हो चुकी पावर कंपनी कोस्टल एनर्जेन (Coastal Energen) के टेक ओवर के लिए दो दिनों तक चली 18 राउंड की बोलियों की प्रक्रिया के बाद शनिवार की शाम अडानी पावर की बोली को विजेता चुना गया है। अडानी पावर को 18 राउंड की बोली के बाद 19वें राउंड में सफलता हाथ लगी, जब अन्य प्रतिस्पर्धियों ने पीछे हटने का फैसला लिया। जिंदल पावर ने 19वें राउंड में काउंटर बोली नहीं लगाई। अंतिम राउंड में अडानी पावर ने डिकी अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट (Dickey Alternative Investment Trust) के साथ मिलकर 3,440 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

कोस्टल एनर्जेन के पास तमिलनाडु में दो ऑपरेशनल पावर प्लांट हैं। जिनकी क्षमता 6-6 सौ मेगावाट है। कंपनी के पास तमिलनाडु जेनेरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन के साथ सितंबर 2028 तक के लिए एक एक्टिव पावर पर्चेज एग्रीमेंट भी है। कंपनी के लिए कर्मचारियों व विभिन्न कर्जदारों के 12,247 करोड़ रुपये के दावे स्वीकार किए गए थे। ऐसे में अडानी का ऑफर कर्ज के दावों के 35 फीसदी के बराबर है। हालांकि, इस बारे में अडानी पावर ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है।

Advertisement