नई दिल्ली। अरबपति उद्योगपति गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने शनिवार को ऊबर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दारा खोसरोशाही (Dara Khosrowshahi) से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने अपने समूह व एप के बीच भविष्य में सहयोग की संभावनाओं का संकेत दिया। एक्स पर, दोनों बिजनेस लीडर्स ने भारत के विकास और उपमहाद्वीप के लिए उनके बीच हुए बातचीत की सराहना की।
पढ़ें :- Gold-Silver Price : औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, जानिए कितनी सस्ती हुई चांदी
अदाणी ट्वीट किया कि ऊबर के सीईओ (CEO) दारा खोसरोशाही (Dara Khosrowshahi) के साथ पूरी तरह से मनोरम बातचीत हुई। भारत में उबर के विस्तार के लिए उनका दृष्टिकोण, विशेष रूप से भारतीय ड्राइवरों और उनकी गरिमा के उत्थान के लिए उनकी प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक है। दारा और उनकी टीम ऊबर इंडिया के साथ भविष्य के सहयोग के लिए हम उत्साहित हैं!
Absolutely captivating chat with @dkhos, CEO of @Uber. His vision for Uber's expansion in India is truly inspiring, especially his commitment to uplifting Indian drivers and their dignity. Excited for future collaborations with Dara and his team! #UberIndia pic.twitter.com/xkHkoNyu5s
— Gautam Adani (@gautam_adani) February 24, 2024
पढ़ें :- बांग्लादेश के तख्तापलट में क्या बाहरी ताकतों का हाथ? राहुल गांधी के सवाल विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दिया ये जबाव
ऊबर के सीईओ (CEO) ने मुलाकात के बाद बताया कि वे पोर्ट्स से लेकर एनर्जी सेक्टर में कारोबार करने वाले समूह के प्रमुख से नाश्ते पर मिले। इस दौरान “बिल्कुल शानदार बातचीत” हुई। उन्होंने भारत में ईवी वाहनों के इस्तेमाल में तेजी लाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता के बारे में भी बताया।
अदाणी ने ऊबर सीईओ (CEO) के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी पोस्ट कीं लेकिन दोनों ने यह नहीं बताया कि मुलाकात कहां हुई। तस्वीरों से पता चलता है कि बैठक अहमदाबाद में अदाणी समूह के मुख्यालय में हुई थी। उबर के सीईओ इस सप्ताह की शुरुआत में भारत पहुंचे थे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने राइड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म उबर ने 22 फरवरी को ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए।
अपनी भारत यात्रा के दौरान खोसरोशाही ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि के साथ ‘बिल्डिंग पॉपुलेशन स्केल टेक्नोलॉजी’ पर भी चर्चा की। दिल्ली में उन्होंने शुक्रवार को वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Commerce Minister Piyush Goyal) और विदेश मंत्री एस जयशंकर (Foreign Minister S Jaishankar) से मुलाकात की। उबर वैश्विक स्तर पर अपने बेड़े को इलेक्ट्रिक वाहनों से बदल रहा है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने कहा था कि उसकी पर्यावरण अनुकूल, वैश्विक ईवी सेवा उबर ग्रीन (Global EV Service Uber Green) अब दिल्ली में उपलब्ध है।