मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) को मतगणना की शुरुआती रुझान पसंद नहीं आ रहा है। बड़ी गिरावट के साथ बाजार खुला है। सबसे ज्यादा गिरावट अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल रही है। कल बाजार में जितनी तेजी आई थी, उतनी ही बड़ी गिरावट का दौर आज जारी है। सुबह साढ़े 9 बजे निफ्टी में करीब 600 अंकों की दर्ज की गई। जबकि बैंक निफ्टी में 1500 अंकों की बड़ी गिरावट देखी जा रही है सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट हावी है।
पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर बाजार में आए भूचाल से Sensex-Nifty धड़ाम, अडानी-अंबानी के शेयर गोता लगाते दिखे
अगर स्टॉक की बात करें तो एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुसान रिजल्ट नहीं रहे तो बाजार में थोड़ा करेक्शन की संभावना है। निफ्टी, बैंक निफ्टी में करीब 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। अडानी ग्रुप (Adani Group) की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट हावी है। अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) के शेयर में 9 फीसदी की गिरावट, अडानी पावर (Adani Power) में 10 फीसदी, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) में 10 फीसदी की गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) में 10 फीसदी गिरावट देखी जा रही है। LIC में 10 फीसदी, HAL में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। रिलायंस में साढ़े 4 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है।