Adani-Hindenburg Row: गौतम अदानी समूह (Gautam Adani Group) और हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) के मामले से जुड़ी याचिका पर गुरुवार को सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तैयार हो गया। याचिका में कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग की गई है। कोर्ट 10 फरवरी शुक्रवार को मामले की सुनवाई करेगा। याचिका में कोर्ट से SEBI, CBI और ED समेत अन्य जांच एजेसिंयों को विशेष जांच दल (SIT) में शामिल कर जांच कराने की मांग की गई है। हिंडनबर्ग को लेकर अब तक 2 याचिकाएं लगाई जा चुकी हैं।
पढ़ें :- Pegasus Hacking Controversy : US कोर्ट ने NSO ग्रुप को सुनाई सजा, WhatsApp की बड़ी जीत
अमेरिका की वित्तीय शोध कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report)को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दखिल याचिका में जल्द सुनवाई की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के वकील विशाल तिवारी ने मुख्य न्यायधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ से जल्द सुनवाई की मांग की है। विशाल तिवारी ने कोर्ट से कहा कि ऐसी ही याचिका 10 फरवरी को सुनवाई के लिए लगी हुई है, उसी के साथ उनकी याचिका पर भी सुनवाई की जाए।
मुख्य याचिका के साथ याचिका भी टैग
इस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने विशाल तिवारी की याचिका को मुख्य याचिका के साथ टैग कर दिया। विशाल की ओर से दाखिल याचिका में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से रिटायर जज की अध्यक्षता में कमेटी बना कर जांच की मांग की है।
इस याचिका में कहा गया कि यह जांच देश की गरिमा और संप्रभुता के लिए बेहद जरूरी है। याचिका में 500 करोड़ रुपये से अधिक उच्च शक्ति ऋण के लिए मंजूरी नीति को लेकर एक विशेष समिति का गठन करने की भी मांग की गई।
पढ़ें :- हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को महज 10 से 15 हजार रुपये मिलती है पेंशन, यह बेहद दयनीय स्थिति : सुप्रीम कोर्ट
SEBI-CBI को भी जांच में शामिल करें
याचिका में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) में अडानी ग्रुप पर लगाए गए आरोपों की जांच सुप्रीम कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज की निगरानी में कराए जाने की मांग की गई है। साथ ही कोर्ट से विशेष जांच दल (SIT) गठित करने का निर्देश जारी करने की गुजारिश की गई है।
इस याचिका में कहा गया है कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) समेत अन्य जांच एजेसिंयों को एसआईटी (SIT)में शामिल कर जांच कराने की मांग की गई है।
पिछले हफ्ते दर्ज हुई थी पहली याचिका
इससे पहले पिछले हफ्ते भी देश की शीर्ष अदालत में एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research ) के नाथन एंडरसन और भारत और अमेरिका में उनके सहयोगियों के खिलाफ कथित रूप से निर्दोष निवेशकों का शोषण करने और अडानी ग्रुप के शेयर मूल्य में कृत्रिम तरीके से गिरावट के लिए केस चलाने की मांग की गई थी।
पढ़ें :- सपा सांसद अवधेश प्रसाद, बोले-हम सुप्रीम कोर्ट के बहुत आभारी हैं, हाल में सुनाए एक फैसले बड़ा संदेश गया कि देश में कानून का राज चलेगा
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट (Hindenburg Research Report) द्वारा अडानी ग्रुप पर फर्जी लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेरफेर सहित कई गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद समूह की कंपनियों के शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आई है। हालांकि इस विवाद पर अडानी ग्रुप ने कहा था कि वह सभी कानूनों और सूचना प्रकट करने संबंधी आवश्यकताओं का अनुपालन करता है।