हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में सोशल मीडिया पर रविवार को एक वीडियो तेजी से वायरल है। इसमें बजरंगबली के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है। ऐसा बोलने वाला कोई आम आदमी नहीं है, बल्कि स्वास्थ्य महकमे का अपर निदेशक हैं। वो दो दिन पहले एक जांच के लिए हमीरपुर सदर अस्पताल आए थे।
पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई
यहां पर एक चिकित्सक का बचाव करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। hindi.pardaphash.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती। रविवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें बजरंगबली के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में बजरंगबली के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने वाले स्वास्थ्य विभाग की एडी विजय पति द्विवेदी हैं, जो बीते शुक्रवार को हमीरपुर दौरे पर आए थे। यहां कुछ लोगों ने स्वास्थ निदेशक से शिकायत की थी कि चिकित्सक पैसे लेकर घर पर इलाज करते हैं।
*हनुमान जी को बताया गुंडा*
*हमीरपुर -* अपर निदेशक स्वास्थ्य मंडल बांदा विजय पति द्विवेदी ने हनुमान जी को बताया गुंडा , AD स्वास्थ्य विभाग के बिगड़े बोल हनुमान जी को बोला गुंडा वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल ,अपर निदेशक स्वास्थ मंडल pic.twitter.com/CXLLKBVGDV— JITENDRA PANDEY (@jkp9935465909) August 27, 2023
पढ़ें :- नौतनवाःशैक्षणिक भ्रमण में बच्चों ने देखे धार्मिक स्थल
चिकित्सक का बचाव कर रहे थे स्वास्थ निदेशक
लोगों की शिकायत पर स्वास्थ निदेशक चिकित्सक का बचाव करने लगे। इसी दौरान उनके बोल बिगड़ गए और उन्होंने बजरंगबली के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। स्वास्थ्य विभाग के इस अधिकारी पर कार्रवाई को लेकर पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साध कर बैठा है।
फिसल गई थी उनकी जुबान
इस संबंध में अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य चित्रकूट मंडल डॉ. विजय पति द्विवेदी (Dr. Vijay Pati Dwivedi) का कहना है कि उनकी जुबान फिसल गई थी। इससे वह देव की जगह देव को गलत बोल गए। कहा कि भगवान हनुमान उनके ईस्ट देव है। वह बहुत ही आध्यात्मिक हैं, जो कुछ है उनकी बदौलत हैं।