Adipurush Release Update: बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Movie ‘Adipurush’) शुक्रवार को फिल्म रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद यही जताई जा रही है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। कई जगहों पर तो फैंस की एक्साइटमेंट साफ देखने को मिल रही है। फैंस प्रभास को राम के अवतार में देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
पढ़ें :- Women's Hockey India League: आज से विमेंस हॉकी इंडिया लीग के पहले सीजन की शुरुआत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे मुकाबले
रिलीज के चंद घटों बाद लीक हुई ‘आदिपुरुष’
प्रभास -कृति सेनन (Prabhas-Kriti Sanon) की फिल्म को रिलीज हुए अभी कुछ घंटे ही हुए हैं कि ये फिल्म पायरेटेड वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक (Leaked Online) हो गई है। इस खबर से मेकर्स क बड़ा झटका लगा है। हिंदू एपिक रामायण पर बेस्ड (Based on Hindu Epic Ramayana)ओम राउत (Om Raut) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पायरेसी का शिकार हो चुकी है। ये फिल्म रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर तमिलरॉकर्स (Tamilrockers), फिल्मीजिला(Filmyzilla), मूवीरुल्ज़ (Movierulz)और कई ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइटों पर ऑनलाइन मौजूद है। खैर अब देखना यह होगा कि क्या इससे फिल्म के कलेक्शन पर कोई फर्क पड़ता है या नहीं।
Guntur celebrations started
#Adipurush #Prabhas pic.twitter.com/tuw7Wc2Eis — #Adipurush (@PrasadShettty) June 16, 2023
पढ़ें :- Delhi Election 2025: दिल्ली में कांग्रेस युवाओं को हर महीने देगी 8500 रुपये, चुनाव से पहले की बड़ी घोषणा
‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर करेगी शानदार कलेक्शन!
फैंस की एक्साइटमेंट देखने के बाद तो यह साफ कहा जा सकता है कि फिल्म वर्ल्ड वाइल्ड काफी तगड़ी कमाई करने वाली है। ऐसे में अगर देखा जाए तो फिल्म अपने पहले दिन में 100 से 120 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर सकती है, क्योंकि लोगों ने धड़ल्ले से फिल्म की एडवांस बुकिंग करवाई है। बता दें कि फिल्म की अब 4.7 लाख से अधीक टिकट बिक चुकी हैं। खास बात यह है कि यह एक फैमिली फिल्म है।
‘आदिपुरुष’ एपिक रामायण पर आधारित पौराणिक ड्रामा फिल्म
बता दें कि ‘आदिपुरुष’ एपिक रामायण पर आधारित पौराणिक ड्रामा फिल्म है। आपको जानकार हैरानी होगी कि इस फिल्म को 500 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार किया गया है। इस फिल्म में प्रभास को राघव और कृति सेनन को जानकी के रूप में दिखाया गया है। आदिपुरुष में सैफ ने लंकेश की भूमिका निभाई है। वहीं लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह, बजरंग के रूप में देवदत्त नाग, मेघनाथ के रूप में वत्सल सेठ नजर आएंगे। फिल्म में सोनल चौहान और तृप्ति तोरदमल का भी अहम रोल है।
पढ़ें :- IND-W vs IRE-W 2nd ODI: भारत ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को दिया 371 रनों का टारगेट; जेमिमा की सेंचुरी, 3 बैटर्स ने जड़ी फिफ्टी
कई बार विवादों में फंसी
‘आदिपुरुष’ फिल्म अपने टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों में चल रही है। सबसे पहले फिल्म के VFX को लेकर काफी विवाद हुआ था। लोगों को इस फिल्म का VFX बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था, जिसके बाद फिल्म में काफी बदलाव किए गए थे। वहीं, फिर सैफ अली खान के लंकेश लुक को लेकर भी काफी बवाल मचा था। हालांकि, लंकेश के लुक में बदलाव किए गए हैं या नहीं यह तो अब फिल्म देखने के बाद ही पता चल पाएगा। कुछ समय पहले माता सीता के मांग में सिंदूर ना होने के कारण भी नेटिजंस काफी भड़क गए थे, जिसके बाद इसमें भी बदलाव किए गए थे। हालांकि, इतने विवादों के बीच भी फिल्म को लेकर क्रेज साफ देखने को मिल रहा है।