Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा राज में शासन-प्रशासन ​हो गया है अराजक, अधिवक्ता तोड़ देंगे इनका अहंकार : अखिलेश यादव

भाजपा राज में शासन-प्रशासन ​हो गया है अराजक, अधिवक्ता तोड़ देंगे इनका अहंकार : अखिलेश यादव

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भाजपा के राज में शासन-प्रशासन ही अराजक हो गया है।

पढ़ें :- यूपी में DGP की नियुक्ति मामले पर संजय सिंह का तंज, कहा-अमित शाह और सीएम योगी चाहते हैं अपना-अपना डीजीपी लाना
पढ़ें :- वोटिंग से पहले भाजपा के लिए राहत भरी खबर; 9 सीटों पर बागियों को मनाकर नामांकन करवाए वापस

यादव ने कहा कि तथाकथित डबल इंजन की ताक़त का इस्तेमाल भाजपा तरक़्क़ी की जगह अपने ख़िलाफ़ पनप रहे आक्रोश को दबाने के लिए कर कही है। उन्होंने कहा कि अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता भाजपा सरकार का अहंकार तोड़ देंगे। सपा वकीलों के साथ का ऐलान करती है, उनके लिए इंसाफ़ की मांग करती है।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने क़ानून-व्यवस्था की किसी विशेष चुनौती या किसी आपातकाल में कैसे किसी विशेष दस्ते के हेलिकॉप्टर को पुलिस मुख्यालय की छत पर उतार कर प्रदेश को संकट से बचाया जा सकता है, इसका उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए सफलतापूर्वक एक अभ्यास किया गया। इस ‘सिक्योरिटी ड्रिल’ को सफल बनानेवाले सभी प्रतिभागियों को बधाई! विश्व के सर्वश्रेष्ठ मानकों पर खरा उतरता उप्र का ये पुलिस मुख्यालय सपा की बड़ी और दूरदर्शी सोच के सर्वश्रेष्ठ कामों में से एक है।

पढ़ें :- Jharkhand Election 2024: भाजपा की साजिशों से मैं लड़ता रहा हूं और लड़ता रहूंगा...हेमंत सोरेन ने साधा निशाना
Advertisement