Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. एडल्ट स्टार Emily Willis नशे की लत के चलते हुई ‘पैरालाइज्ड’, अब मां कर रही देखभाल

एडल्ट स्टार Emily Willis नशे की लत के चलते हुई ‘पैरालाइज्ड’, अब मां कर रही देखभाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Emily Willis: सनी लियोनी से लेकर मिया खलीफा तक कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो पहले एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेकिन अब उन्होंने उस इंडस्ट्री को छोड़ दिया है और अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हैं. इन्हीं में से एक अमेरिकन एक्ट्रेस हैं एमिली विलिस, जिन्होंने एडल्ट फिल्म में काम करना तो छोड़ा लेकिन एक अच्छी लाइफ नहीं जी पा रहीं. दरअसल, साल 2024 में एमिली के पूरे शरीर को लगवा मार गया था.

पढ़ें :- VIDEO: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय है बहुत खुश, तेरा यार हूं में गाने पर जमकर किया डांस

जिसके बाद अब एक्ट्रेस खुद से कुछ भी नहीं कर पाती है. एक्ट्रेस के परिवार ने खुद इस बाद का खुलासा किया है कि वो पूरी तरह से ‘पैरालाइज्ड’ हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 साल की एमिली विलिस (Emily Willis) जिनका असली नाम Litzy Lara Banuelos को ड्रग की लत थी.

अक्सर शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस अपने दर्द को कम करने के लिए इसका सेवन किया करती थीं. एक्ट्रेस को ड्रग की लत लगने के बाद इसे छुड़ाने के लिए उन्हें साल 2024 में कैलिफोर्निया के एक रिहैबिलिटेशन सेन्टर में भर्ती किया गया था.


जहां, इलाज के दौरान एक्ट्रेस को कार्डियक अरेस्ट हुआ. इसके बाद उनके पूरे शरीर पर लकवा मार गया. इस बीच अब पूर्व एडल्ट स्टार का हेल्थ अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस के वकील की ओर से कहा गया है कि वो पूरी तरह से विकलांग हो गई हैं और उनकी मां उनकी देखभाल कर रही है. वहीं, एमिली के परिवार ने उस रिहैबिलिटेशन सेन्टर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, जहां एक्ट्रेस का इलाज करवाया गया. उन्हें शक है कि एमिली का इलाज सही से नहीं किया गया.

 

Advertisement