Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. LG की पावरफुल Washing Machine में मिलेंगे एडवांस फीचर्स, चमक जाएंगे कपड़े, नहीं आती लॉन्ड्री में सिकुड़न

LG की पावरफुल Washing Machine में मिलेंगे एडवांस फीचर्स, चमक जाएंगे कपड़े, नहीं आती लॉन्ड्री में सिकुड़न

By Abhimanyu 
Updated Date

Best Washing Machine : अगर आप एडवांस फीचर्स वाशिंग मशीन खरीदने की सोच रहे हैं तो एलजी की वाशिंग मशीन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। यह वाशिंग मशीन बड़ी फैमिली के यूज के लिए परफेक्ट होंगी और फंक्शन के मामले में टॉप क्वालिटी की हैं। एलजी की वाशिंग मशीनों में फुली ऑटोमैटिक और सेमी ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मौजूद हैं, जिससे आप अपनी सहूलियत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

पढ़ें :- 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ मोटोरोला का धांसू फोन लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

एलजी की बेस्ट वाशिंग मशीन 

1-आपके के पहला बेस्ट ऑप्शन LG 8.5 Kg 5 टॉप लोडिंग Washing Machine  है, ये वाशिंग मशीन सेमी-ऑटोमैटिक है, और इसमें आप कपड़े धुलते हुए इसे बीच मे रोक कर आराम से कॉलर और कफ को रगड़ सकते हैं। इसकी कीमत 14,990 रुपये है।

2-दूसरा बेस्ट ऑप्शन LG 9 Kg फ्रंट लोड Washing Machine  है। कंपनी का दावा है कि इसमें लगी हुई इन्वर्टर ड्राइव मोटर कम शोर में कपड़ों को काफी अच्छी चकम देती है। इसके अलावा स्टीम टेक्नोलॉजी भी मिलेगी, जिससे कपड़ों में सिकुड़न नहीं आती। अगर आपका परिवार बड़ा है तो ये आपके परफेक्ट है। इस वाशिंग मशीन की कीमत 40,990 रुपये है।

3- तीसरे बेस्ट ऑप्शन में LG 7 Kg फ्रंट लोड Washing Machine मौजूद है। ये फ्रंट लोड वाशिंग मशीन हाइजीन स्टीम, डायरेक्ट ड्राइव टेक्नोलॉजी के साथ आती है। यही नहीं  इसकी स्टीम टेक्नोलॉजी से कपड़ों के बैक्टीरिया हट जाते हैं। छोटी फैमिली के लिए सही ऑप्शन रहेगा। इसकी कीमत 30,990 रुपये है।

पढ़ें :- iQOO Z9x Launch: भारत में आईकू का नया बजट फोन हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

4-चौथे ऑप्शन में LG 11 Kg सेमी-ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग Washing Machine मौजूद है, इसमें 3 प्रोग्राम- जेंटन, नॉर्मल और स्ट्रॉन्ग मिलते हैं। 11 किलो की कपैसिटी वाली ये वाशिंग मशीन बड़ी फैमिली के लिए एकदम सही चॉइस हो सकती है। इस मशीन की कीमत 18,739 रुपये है।

Advertisement