Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि,एक सप्ताह में सभी कार्यों की हो जानी चाहिए टेंडरिंग

अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि,एक सप्ताह में सभी कार्यों की हो जानी चाहिए टेंडरिंग

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट

लखनऊ : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने शनिवार को शहर के प्रमुख वाटर बॉडीज का निरीक्षण (उपाध्यक्ष) लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के साथ किया है। निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम सीजीसिटी वेटलैंड (CGCity Wetland) के निर्माणधीन कार्यों के संपूर्ण क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा मंडलायुक्त को अवगत कराया गया कि वेटलैंड के वॉक-वे का 250 मीटर सिविल कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है साथ ही मौके पर वाच टावर और घाट का सिविल कार्य होते पाया गया। उन्होंने शेष कार्य को गुणवत्तापूर्ण व तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने एलडीए के टेक्निकल बीइंग व संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सीजी सिटी में किए जाने वाले सौंदर्यकरण के कार्यों की टेंडरिंग बिना विलंब किए हुए निर्धारित समयावधि में कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। अगर निर्धारित समयावधि में टेंडरिंग का कार्य अपूर्ण मिला तो संबंधित के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में सभी कार्यों की टेंडरिंग हो जानी चाहिए साथ ही अवर अभियंता आशीष श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के भी निर्देश दिए।

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने उद्ययन झील-1, उद्ययन झील-2 एल्डिको कॉलोनी साउथ सिटी में झीलों के निर्माणधीन कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि झीलों के उक्त स्थानो पर वृक्षारोपण, बेंच व हाई मार्क्स लाइटो का कार्य भी ससमय करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि झीलों के निर्माणधीन कार्यों में मेंन पावर और मशीनों की बढ़ोतरी करते हुए युद्ध स्तर पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। मंडलायुक्त ने कार्यदाई संस्था A.M.T विल्डर्स के ठेकेदार को फटकार लगाते हुए कहा कि झीलों के निर्माणधीन समस्त कार्य 1 महीने में पूर्ण हो जाना चाहिए नहीं तो आप की संस्था को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त ने काला पहाड़ झील (राजाजी पुरम), खरगापुर तालाब (जानकी पुरम) मोती झील का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मोती झील की सफाई के लिए मेंन पावर और मशीनरी की बढ़ोतरी करते हुए तेजी से सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झीलों की सफाई कराने के उपरांत ही सौंदर्यीकरण का कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान राजाजी पुरम एरिया के मुख्य मार्गों पर अवैध अतिक्रमण मिलने पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लैक टॉप की तरफ बढ़ आए हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए। खरगापुर तालाब जानकीपुरम के निरीक्षण के दौरान नालियों चोक बज बजाती मिलने एवं कूड़े का ढेर मिलने पर जेड०एस०ओ को प्रतिकूल प्रविष्टि व सफाई सुपरवाइजर को निलंबित करने के निर्देश दिए।

Advertisement