Ae Watan Mere Watan Trailer : बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) की आगामी फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के संघर्ष में 22 साल की ऊषा नाम की एक साहसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जिसका किरदार सारा अली खान निभाती नजर आएंगी।
पढ़ें :- Sara Ali Khan Hot Pictures: ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में सारा अली खान दिखी बेहद हॉट, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ ट्रेलर (Ae Watan Mere Watan Trailer) के शुरुआती दृश्य में सारा अली खान (Sara Ali Khan) हाथों में तिरंगा थामे दौड़ती नजर आती हैं। दृश्य 1942 के दौर में बॉम्बे का है। बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘अंग्रेजों ने हमारे देश का कर दिया है नाश। हम क्या सोचेंगे, क्या बोलेंगे, क्या देखेंगे सब कंट्रोल किया जा रहा है और हम कंट्रोल हो रहे हैं।
इसके बाद फिल्म के ट्रेलर में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की सभा का दृश्य है, जिसमें बापू कहते हैं, ‘तोड़ दो डर की दीवारें और साहस के पंख फैलाकर उड़ जाओ। पंख फैलाने में ही वीरता है’। बापू की यह बात ऊषा (सारा अली खान) पर गहरा असर करती है। आजादी के आंदोलन में ऊषा हिस्सा लेती नजर आती हैं।
मगर, पिता के विरोध का सामना करना पड़ता है। दादी अंग्रेजों के जुल्म का डर पोती को दिखाती हैं। लेकिन, कोई डर, कोई धमकी उन्हें नहीं रोक पाती। वह साहस जुटाकर अपना रेडियो स्टेशन खोलती हैं और अपनी आवाज बुलंद करती है, उनकी ये आवाज देश के कोने-कोने में आजादी के दीवानों तक पहुंचती है।
‘ए वतन मेरे वतन’ फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस के निर्माता करण जौहर हैं और इसका निर्देशन कन्नन अय्यर ने किया है। इस फिल्म में सारा के अलावा सचिन खेडेकर, स्पर्श श्रीवास्तव, अभय वर्मा, एलेक्स ओ नील और आनंद तिवारी इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।