Afghanistan qualifies for T20 World Cup Semi-Finals: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमी-फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। टीम की इस सफलता के बाद पूरा अफगानिस्तान इस तरह जश्न में डूबा हुआ है, जैसे उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया हो। वहीं, अब अफगानी क्रिकेट फैंस के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- T20 World Cup 2026 से क्यों ड्रॉप हुए शुभमन गिल? चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह
People on the streets of Afghanistan are celebrating the historic cricket victory that secures Afghanistan’s place in the World Cup semifinals
pic.twitter.com/yYS62gN0Yx — Habib Khan (@HabibKhanT) June 25, 2024
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 52वां मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में अगर बांग्लादेश जीत जाती तो ऑस्ट्रेलिया के पास सेमी-फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मैच में 8 रन से जीत दर्ज करके सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसी के साथ अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।
पढ़ें :- VIDEO-हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद में अर्धशतक जड़ने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को दिया फ्लाइंग-किस
The madness in Afghanistan.
pic.twitter.com/MyYrAcFidr — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
राशिद खान की कप्तानी वाली टीम के टी20 वर्ल्ड कप में सेमी-फाइनल में पहुंचने पर अफगानिस्तान में जबर्दस्त जश्न देखने को मिला है। लोग सड़कों पर उतर आए और गुलाल उड़ाकर नाचते हुए जश्न मनाने लगे। इस दौरान सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला। प्रशासन ने जश्न मना रहे फैंस को हटाने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी, लेकिन लोग तभी भी टस से मस नहीं हुए। अफगानिस्तान के अलग-अलग प्रांतों के लगातार तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।
The celebrations on the streets of Khost province in Afghanistan.
pic.twitter.com/dch6zcF7ix पढ़ें :- T20 World Cup 2026 : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्य कुमार कप्तान और अक्षर पटेल होंगे उपकप्तान
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 25, 2024
.