Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जैसे अफगानिस्तान ने जीत लिया हो टी20 वर्ल्ड कप…! सड़कों पर उतरकर अफगानियों ने मनाया जबर्दस्त जश्न

जैसे अफगानिस्तान ने जीत लिया हो टी20 वर्ल्ड कप…! सड़कों पर उतरकर अफगानियों ने मनाया जबर्दस्त जश्न

By Abhimanyu 
Updated Date

Afghanistan qualifies for T20 World Cup Semi-Finals: अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमी-फाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। टीम की इस सफलता के बाद पूरा अफगानिस्तान इस तरह जश्न में डूबा हुआ है, जैसे उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया हो। वहीं, अब अफगानी क्रिकेट फैंस के जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 52वां मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में अगर बांग्लादेश जीत जाती तो ऑस्ट्रेलिया के पास सेमी-फाइनल में पहुंचने का मौका था, लेकिन अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक मैच में 8 रन से जीत दर्ज करके सेमी-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। इसी के साथ अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है।

पढ़ें :- IND vs NZ 2nd ODI : राजकोट में लगता है रनों का अंबार, पर भारत के आंकड़ें चिंताजनक!

राशिद खान की कप्तानी वाली टीम के टी20 वर्ल्ड कप में सेमी-फाइनल में पहुंचने पर अफगानिस्तान में जबर्दस्त जश्न देखने को मिला है। लोग सड़कों पर उतर आए और गुलाल उड़ाकर नाचते हुए जश्न मनाने लगे। इस दौरान सड़कों पर भारी जाम देखने को मिला। प्रशासन ने जश्न मना रहे फैंस को हटाने के लिए पानी की बौछारें भी छोड़ी, लेकिन लोग तभी भी टस से मस नहीं हुए। अफगानिस्तान के अलग-अलग प्रांतों के लगातार तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।

.

Advertisement