Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan: रूस ने अफगानिस्तान पर बुलाई बैठक, भारत को नहीं भेजा न्यौता,चीन-पाकिस्तान को बुलाया

Afghanistan: रूस ने अफगानिस्तान पर बुलाई बैठक, भारत को नहीं भेजा न्यौता,चीन-पाकिस्तान को बुलाया

By अनूप कुमार 
Updated Date

Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान की क्रूरता चरम पर पहुंच गई है। तालिबान आतंकियों (Taliban terrorists) ने ने वहां पर निर्दोष् आम नागरिकों को निशाना बनाकर उन पर अत्याचार कर रहा है।अफगानिस्तान (Afghanistan) में तेजी से बदल रही परिस्थितियों के बीच रूस (Russia) एक बैठक करने जा रहा है। खबरों के अनुसार इस बैठक में पाकिस्तान (Pakistan), चीन (China) और अमेरिका (America) की उपस्थिति हो सकती है। जबकि, भारत को बैठक के लिए कोई न्यौता नहीं मिला है।

पढ़ें :- जब ‘मन की बात’ हो सकती है, तो ‘मन की बारात’ क्यों नहीं...अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

हालांकि, भारतीय पक्ष ने भी बैठक में आमंत्रित नहीं किए जाने को कोई खास तवज्जो नहीं दी है। ‘एक्सटेंडेड ट्रोइका’ (‘Extended Troika’)  बैठक कतर में 11 अगस्त को आयोजित होनी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस की तरफ से बुलाई गई अहम बैठक में भारत को न्यौता नहीं दिया गया है। बीते महीने रूस के विदेश मंत्री सार्जे लावरोव ने ताशकंद में कहा था कि रूस, भारत और उन अन्य देशों के साथ काम करना जारी रखेगा, जो अफगानिस्तान की स्थिति पर प्रभाव डाल सकते हैं। अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए रूस वार्ता का ‘मॉस्को फॉर्मेट’ भी आयोजित कर रहा है।

विदेश मंत्री के बयान के बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि भारत को आगामी ‘एक्सटेंडेड ट्रोइका’ में शामिल किया जा सकता है।

खबरों के अनुसार, ‘विस्तारित ट्रोइका’ की बैठक का आमंत्रण नहीं दिए जाने के बाबत सवाल पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अफगानिस्तान के मुद्दे पर नयी दिल्ली और मास्को के बीच नियमित रूप से बातचीत होती रहती है। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों देश एक विशेष रणनीतिक साझेदारी से बंधे हैं। हम अफगानिस्तान पर रूस के साथ नियमित रूप से चर्चा करते हैं।’

पढ़ें :- जौनपुर लोकसभा सीट से श्रीकला ही रहेंगी उम्मीदवार, मंडल कोऑर्डिनेटर, बोले- फैलाई जा रही हैं भ्रामक खबरें
Advertisement