HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. जौनपुर लोकसभा सीट से श्रीकला ही रहेंगी उम्मीदवार, मंडल कोऑर्डिनेटर, बोले- फैलाई जा रही हैं भ्रामक खबरें

जौनपुर लोकसभा सीट से श्रीकला ही रहेंगी उम्मीदवार, मंडल कोऑर्डिनेटर, बोले- फैलाई जा रही हैं भ्रामक खबरें

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच सोशल मीडिया पर जौनपुर संसदीय सीट (Jaunpur Parliamentary Seat)  से बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह (BSP candidate Shrikala Dhananjay Singh) को लेकर भ्रामक और प्रायोजित खबरें चलाई जा रही हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

जौनपुर : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच सोशल मीडिया पर जौनपुर संसदीय सीट (Jaunpur Parliamentary Seat)  से बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह (BSP candidate Shrikala Dhananjay Singh) को लेकर भ्रामक और प्रायोजित खबरें चलाई जा रही हैं। अफवाह है कि बसपा उम्मीदवार (BSP Candidate) और बाहुबली नेता धनंजय सिंह (Bahubali leader Dhananjay Singh) की पत्नी श्रीकला को बदलकर किसी अन्य को बसपा का उम्मीदवार (BSP Candidate)  बनाया जा सकता है। अब इसको लेकर बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर राम चन्दर गौतम (BSP’s divisional coordinator Ram Chander Gautam) ने कहा कि कुछ लोग प्रायोजित और भ्रामक खबर किसी राजनीतिक षड्यंत्र के तहत फैला रहे है।

पढ़ें :- PM Modi Nomination: पीएम मोदी आज वाराणसी में करेंगे गंगा स्नान और भैरव मंदिर में दर्शन; फिर 'पुष्य नक्षत्र' में भरेंगे नामांकन

श्रीकला ही चुनावी मैदान में

गौतम ने साफ तौर पर कहा कि श्रीकला धनंजय सिंह (Srikala Dhananjay Singh) बसपा की अधिकृत प्रत्याशी हैं। वही चुनाव मैदान में रहेंगी। प्रत्याशी बदलने की अफवाह केवल मीडिया में चलाई जा रही है। पार्टी के अन्दर इस मुद्दे पर फिलहाल कोई चर्चा नहीं है। नेतृत्व के दिशा निर्देश पर बसपा के सभी कार्यकर्त्ता अपने प्रत्याशी के प्रचार में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि श्रीकला धनंजय सिंह (Srikala Dhananjay Singh) एक मजबूत प्रत्याशी हैं और भाजपा सपा को कड़ी टक्कर दे रही हैं। फिर उनको बदलने का कोई औचित्य नहीं है।

मीडिया में चलाई गई अफवाह गौतम ने बताया कि आज रविवार को ही बसपा (BSP) के केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन हम लोग करने जा रहे हैं। इसके बाद भी मीडिया के लोग अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने बताया कि बसपा चुनाव (BSP Election) जीतने की स्थित में है इसलिए सत्ताधारी दल के इशारे पर मीडिया के लोग फर्जी और बेबुनियादी खबरें चला कर जनपद के मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं।

बसपा प्रत्याशी (BSP Candidate) के मामले में जौनपुर संसदीय सीट (Jaunpur Parliamentary Seat) पर किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं करने जा रही। वर्तमान प्रत्याशी को सर्व समाज सभी धर्म समुदाय का वोट मिल रहा है हम चुनाव जीत कर बहन जी की झोली में डालने जा रहे है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election : नामांकन से पहले दहाड़े अजय राय, बोले-मैं काशी का बेटा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि काशी वालों का मिलेगा आशीर्वाद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...