Afghanistan-Taliban War: अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालिबान (Taliban) ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। महज 22 दिनों में ही तालिबान (Taliban) के लड़ाकों ने बड़ी आसानी से ये सब कर लिया। उधर, अफगानिस्तान (Afghanistan) के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) देश छोड़कर वहां से चले गए हैं।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
बता दें कि, कुछ दिन पहले अमेरिका (America) में एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें कहा गया कि 30 दिन के भीतर तालिबान (Taliban) राजधानी काबुल के मुहाने पर होगा और 90 दिन के भीतर देश पर कब्जा कर सकता है।
हालांकि, इसके विपरित तालिबान (Taliban) ने सिर्फ 22 दिनों में ही अफगानिस्तान (Afghanistan) में कब्जा कर लिया है। रविवार को तालिबान (Taliban) ने राजधानी काबुल में प्रवेश किया और पूरे देश पर अपना कब्जा जमा लिया। वहीं, तालिबान (Taliban) के कब्जा के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) में भगदड़ मच गयी है।
काबुल एयरपोर्ट पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी है। बता दें कि, तालिबान (Taliban) ने कब्जा के बाद दावा किया था कि देश में शांति बनी रहेगी। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट की माने तो अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जे के बाद ही वहां पर भगदड़ मचा हुआ और वहां पर गोलियां भी चलीं। इसके साथ ही कई लोगों के मारे जाने की खबर है।