Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Afghanistan-Taliban War: जानिए कितना कैश लेकर काबुल से भागे थे राष्ट्रपति अशरफ गनी, रिपोर्ट में दावा

Afghanistan-Taliban War: जानिए कितना कैश लेकर काबुल से भागे थे राष्ट्रपति अशरफ गनी, रिपोर्ट में दावा

By शिव मौर्या 
Updated Date

Afghanistan-Taliban War: तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। अफानिस्तान (Afghanistan) पर अब तालिबान (Taliban) की हुकूमत चलेगी। वहीं, तालिबान (Taliban) के कब्जे को लेकर पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) में हड़कंप मचा हुआ है। लोग भारी संख्या में काबुल एयरपोर्ट पर जुटे हुए हैं। अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोग देश छोड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें जगह नहीं मिल रही है।

पढ़ें :- Congress Manifesto: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर के लिए जारी किया मेनिफेस्टो, किए ये बड़े वादे

उधर, अफगानिस्तान (Afghanistan) के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) देश छोड़कर भाग गए हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अशरफ गनी (Ashraf Ghani) देश छोड़ने से पहले चार कारों से भरी कैश और एक हेलिकॉप्टर के साथ काबुल (Kabul) से बाहर निकले थे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अशरफ गनी (Ashraf Ghani) को कुछ पैसा छोड़कर ही जाना पड़ा क्योंकि वह उसे रख नहीं पा रहे थे। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि अशरफ गनी कहां हैं। इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है।

हालांकि रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि वह ओमान पहुंच गए हैं और उन्हें ताजिकिस्तान और कजाकिस्तान ने अपने देश में आने की अनुमति नहीं दी। बताया ये भी जा रहा हे कि वो ओमान होते हुए अमेरिका जा सकते हैं।

अफगानिस्तान (Afghanistan) से निकलने से ठीक पहले फेसबुक पर लिखी एक लंबी पोस्ट में अशरफ गनी ने कहा था कि वह देश में खूनखराबे को रोकने के लिए ऐसा कर रहे हैं। गनी ने कहा था कि यदि वह यहां बने रहेंगे तो उनके समर्थक भी सड़कों पर आएंगे और तालिबान (Taliban) के हिंसक रवैये के चलते खूनखराबा होगा।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए CM के नाम पर लगेगी मुहर
Advertisement