मुंबई। टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर (Ekta Kapoor) इन दिनों अपने पॉपुलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के दूसरे सीजन को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं, अब मेकर्स ने इस शो की प्रीमियर डेट का खुलासा करते हुए शो का एक प्रोमो भी जारी कर दिया है। इस प्रोमो वीडियो में तुलसी वीरानी (Tulsi Virani) यानी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) दिखाई दे रही हैं।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
शो की प्रीमियर डेट से उठा पर्दा
बता दें कि स्टार प्लस (Star Plus) ने ऑफिशियल प्रोमा वीडियो शेयर करने के साथ प्रीमियर डेट भी रिवील कर दिया है। पोस्ट में बताया गया है कि यह शो 29 जुलाई, 2025 से शुरू होगा। शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) के एपिसोड स्टार प्लस (Star Plus) पर 10:30 बजे से टेलीकास्ट किए जाएंगे।
स्टार प्लस (Star Plus) ने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘क्या आप अभी भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं? 25 साल के बाद तुलसी वीरानी (Tulsi Virani) लौट रही है। एक नई कहानी के साथ। क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) एक बार फिर तैयार है हर घर का हिस्सा बनने? क्या आप भी तैयार हो?
बेहद दिलचस्प है शो का प्रोमो
सामने आए शो के प्रोमो में एक फैमिली को स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के शो के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं। एक महिला कहती है कि उसका ये पसंदीदा शो था। तभी उसका बेटा कहता है कि शो दोबारा लौट रहा है। सभी आपस में सब कन्फ्यूज होते हैं कि क्या राजनीति में जाने के बाद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) टीवी पर लौटेंगी? तभी स्मृति ईरानी (Smriti Irani) कहती हैं, ‘क्यों नहीं लौटूंगी। हमारा 25 साल का रिश्ता जो है आपसे। वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का।