नई दिल्ली: भोजपुरी अभिनेता रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियोे में रवि अपने मस्त मौला अंदाज में जमकर ठुमके लगाते हुए नजर रहे हैं। रवि का ये मस्ती भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इन ठुमको को देखकर अंदाजा लगाय जा जा सकता है कि रवि एक बेहतरीन डांसर भी है।
पढ़ें :- भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का बोल्ड वीडियो देख लोग बोले- 'अब बस भी करो...'
आपको बता दें, भोजपुरी एक्टर शुभी शर्मा के साथ ताल से ताल मिलाकर रवि ने कमरिया लचका कर महफिल में रंग जमा दिया। डांस के साथ ही रवि के एक्सप्रेशन भी देखने लायक है। स्टेज पर शिरकते हुए रवि बेहद खुश नजर आ रहे हैं।
दरअसल ये वीडियो भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस शुभी शर्मा की बहन की शादी का है। हाल ही में एक्ट्रेस की बहन की शादी राजस्थान के जयपुर में हुई थी, जिससें भोजपुरी स्टार रवि किशन ने भी शिरकत की थी।
इस डेस्टीनेशन वेंडिंग की तस्वीरें शुभी ने शोसल मीडिया पर शेयर की हैं, जिन्हें एक्ट्रेस के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में शुभी ने जहां रेड और ब्लेक कलर की लॉन्ग ड्रेस पहनी थीं, वहीं रवि रफ एंड टफ स्टाइल में नजर आए।