नई दिल्ली: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हिना खान ने रिएलिटी शो बिग बॉस के बाद फिल्मों तक का रास्ता तय कर लिया है। हिना उन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, जिनकी तस्वीरों से लेकर वीडियोज तक आते ही इंटरनेट पर हलचल मचा देते हैं। हाल ही में हिना खान अपने एक ऐसे ही वीडियो के कारण जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं।
पढ़ें :- पद्म भूषण व दादा साहब फाल्के पुरस्कार विजेता बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन, 90 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
इस वीडियो में हिना फूट-फूट कर रोती दिखाई दे रही हैं। वहीं उनका ये वीडियो देखकर फैंस हैरान रह गए हैं। यही कारण है कि हिना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल होता नजर आ रहा है।
हिना खान अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए गए लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर सुर्खियों में बनी रहती हैं। वहीं हाल ही में विरल भयानी ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हिना खान कभी रोती तो कभी हंसती नजर आ रही हैं। दरअसल, ये इंस्टाग्राम रील का वीडियो है, जिसमें 30 सेकेंड में जल्दी-जल्दी इमोशन्स चेंज करने का चैलेंज है। हिना खान सारे इमोशन्स को आंसुओं के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाती हैं।