लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी साल 2007 में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई थी लेकिन इसके बाद से बसपा का ग्राफ लगातार गिरता चला गया। 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने 403 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे लेकिन सिर्फ एक ही प्रत्याशी को जीत मिली। चुनाव में मिली हार के बाद से पार्टी की मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गईं। चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमों ने राजधानी लखनऊ में एक बैठक बुलाई है। जिसमें पार्टी के प्रत्याशी समेत प्रमुख पदाधिकारियों मौजूद रहेगें। कहा जा रहा है कि इस बैठक में बसपा सुप्रीमो कुछ बड़े फैसले भी ले सकती हैं।
पढ़ें :- सपा का परिवारवाद, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली राजनीति फिर नहीं लौटेगी : केशव मौर्य
बसपा के करारी हार के बाद पार्टी में खलबली मच गई है। 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने केवल बलिया के रसड़ा से जीत हासिल की थी। जिसको लेकर राजनीतिक जानकार भी काफी हैरान हैं। पार्टी के मुखिया मायावती ने राजधानी लखनऊ में एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में चुनाव में हारे हुए सभी प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव को लेकर समीक्षा की जाएगी और साथ ही कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
सूत्रों की माने तो 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस बैठक को बुलाया गया है। बता दें कि 2007 के बाद से बसपा लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है। साल 2017 के चुनाव में बसपा ने केवल 19 सीटें हासिल की थी। वहीं 2022 के चुनाव में केवल एक सीट पर जीत हासिल की थी। मायवती इस बैठक में हार का कारण जानना चाहती हैं।