Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. नौकर को जूतों से पीटने के बाद राहत फतेह अली खान ने मांगी माफी, वीडियो शेयर कर कहा- अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं…

नौकर को जूतों से पीटने के बाद राहत फतेह अली खान ने मांगी माफी, वीडियो शेयर कर कहा- अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rahat Fateh Ali Khan Video: बॉलीवुड फिल्म जगत के मशहूर पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan) ने अब अपने बर्ताव के लिए प्रशंसक, अपने खानदान, सिंगर कम्यूनिटी और म्यूजिक डायरेक्टर्स सभी से माफी मांगी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर राहत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपने नौकर को जूतों से पीटते दिखाई दिए थे।

पढ़ें :- Aaliyah Kashyap Wedding Reception: सुहाना खान को साड़ी में भीं देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- चलना तक तो आता नहीं...

पिटाई करते हुए राहत बार-बार किसी ‘बोतल’ के न मिलने की बात कर रहे थे। इस वीडियो की खूब आलोचना की गई तथा राहत के हिंसक बर्ताव की लोगों ने जमकर निंदा की। अब मामला बुरी तरह बिगड़ने के बाद राहत ने अपने प्रशंसकों के नाम एक वीडियो मैसेज साझा करते हुए, बिना किसी शर्त माफी मांगी है।

फरिदून शहरयार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो साझा किया जिसमें राहत अपने प्रशंसकों से माफी मांग रहे हैं तथा बोल रहे हैं कि उनका ये बर्ताव बिल्कुल गलत था। उन्होंने कहा, ‘मैं माफी मांगना चाहता हूं, मुझसे जो गलती हुई है उसके लिए। सबसे पहले मैं अल्लाह ताला से, अपने रब से मैं माफी का तलबगार हूं अल्लाह ताला मुझे माफ करे जिसने सब इंसानों को एक जैसा बनाया। एक इंसान के तौर पर मुझे ऐसा व्यवहार किसी भी दूसरे इंसान के साथ नहीं करना चाहिए तथा एक कलाकार के तौर पर तो बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए।’

नए वीडियो में राहत ने अपने परिवार और सिंगर कम्युनिटी से भी माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘मेरा जो खानदान है, वो 600 वर्षों से कव्वाली के फन को आगे बढ़ा रहा है। हमारा पैगाम मुहब्बत है, अमन और भाईचारे का है। मैं अपने खानदान के सब लोगों से और अपने परिवार से, अपने फैमिली फ्रेंड्स से, फ्रेंड्स से और अपने सारे प्रशंसकों से माफी मांगता हूं जो मेरे इस व्यवहार से बहुत हर्ट हुए हैं। और इन सबसे पहले मैं अपने अल्लाह से माफी मांगता हूं कि ये गलती मुझसे आइन्दा कभी नहीं होगी।’

Advertisement