राजस्थान। जहां सांप का नाम सुनते ही लोग डरते हैं वहीं अगर आप से कहूं कि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सांप काटने के बाद भी नहीं डरते हैं तो क्या आपको विश्वास होगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी शॉक हो जाएंगे। ये मामला राजस्थान का है। यहां एक युवक सांप काटने के बाद उसे मारने पीटने के बजाय सांप को बोरी में भरकर अस्पताल पहुँच गया। इसके बाद बाद युवक बोरी से सांप को निकालता है और डॉक्टर से कहता है कि इसी ने मुझे काटा है मेर इलाज़ करिये। ये नज़ारा देखने के बाद डॉक्टर भी शॉक हो गया और अस्पताल में अफरा-तफरी मच गया सभी मरीज इधर उधर भागने लगे।
पढ़ें :- बाबरी मस्जिद की नींव डालने वाले टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर का बड़ा यू-टर्न, जानें अब क्या बोले?
सांप ने काटा तो उसे "कैदी" बना लिया..फिर उसे युवक खुद अस्पताल लेकर चला गया#jaipurviral#snakebite pic.twitter.com/jRUmRfVCvT
— Anchor Ritu Gyanwani (@GyanwaniRitu) June 25, 2025
ये मामला राजस्थान का है। घटना राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंस (RUHS) में हुई। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि युवक ने एक बैग लिया हुआ है जैसे अस्पताल पहुंचकर अपना बैग खोला तो उसमें सांप निकला जिसे देखने के बाद नर्स सहित सभी स्टाफ भागने लगे। इसके बाद युवक बेझिझक लोगों के सामने बैग खोला और सांप निकाला। इसके बाद एक मरीज उससे पूछता है कि इसी ने डसा है ? तो युवक कहता है, हां फिर डॉक्टर को सांप दिखकर वापस बैग रख देता है।
पढ़ें :- Starlink ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया रेजिडेंशियल प्लान, हार्डवेयर किट खरीदना होगा अनिवार्य
रिपोर्ट्स के अनुसार युवक हो अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। उसका इलाज़ जारी है। फिलहाल उसके सांप को सुरक्षित रख दिया गया है ताकि उसे प्राकृतिक जगह छोड़ दिया जाए। दरअसल अभी ये नहीं पता चला है कि में जहर है या नहीं। इस वीडियो को इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट किया गया है जो इस टाइम काफी ट्रेंडिंग टॉपिक है। यूजर्स काफी लुफ्त उठा रहें हैं साथ ही अपनी फीडबैक भी दें रहें हैं।
रिपोर्ट : आकांक्षा उपाध्याय