Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. सूर्यकुमार के तूफानी शतक के बाद रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, फैन्स बोले- हिटमैन भविष्यवक्ता हैं

सूर्यकुमार के तूफानी शतक के बाद रोहित शर्मा का 11 साल पुराना ट्वीट वायरल, फैन्स बोले- हिटमैन भविष्यवक्ता हैं

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs NZ 20 : टीम इंडिया के विस्फोट बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में शतक लगाकर तहलका मचा दिया है। उन्होंने माउंट माउनगनुई (Mount Maunganui) में खेले गए मुकाबले में 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली है। इस पारी के साथ सूर्यकुमार (Suryakumar) एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले भारत के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने ऐसा 2018 में किया था।

पढ़ें :- Breaking News : रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा और अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव

सूर्यकुमार को 20 महीने पहले ही भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। इतने कम समय में वह टी20 में भारत और दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। न्यूजीलैंड से पहले सूर्यकुमार ने टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में शतक जड़ा था।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और सूची, राजबब्बर को यहां से बनाया प्रत्याशी

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी शतकीय पारी में सूर्या ने 11 चौके और सात छक्के लगाए। उन्होंने 49 गेंदों पर शतक पूरा किया। अपने अनऑर्थोडॉक्स के लिए मशहूल सूर्यकुमार ने टिम साउदी, एडम मिल्ने और लोकी फर्ग्यूसन समेत न्यूजीलैंड के तमाम तेज गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हालांकि, सूर्यकुमार की इस पारी के बाद रोहित शर्मा का एक 11 साल पुराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।

इस ट्वीट में रोहित ने सूर्यकुमार को लेकर बात कही थी। उन्होंने लिखा था- चेन्नई में बीसीसीआई अवॉर्ड्स समारोह (BCCI Awards Ceremony) खत्म हुआ। भविष्य में कुछ दिलचस्प क्रिकेटर्स आने वाले हैं। मुंबई के सूर्यकुमार यादव भविष्य में देखने वाले खिलाड़ी होंगे। यह ट्वीट वायरल हो गया। अब फैन्स इसको रीट्वीट कर इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। साथ ही इस ट्वीट पर कमेंट भी कर रहे हैं।

पढ़ें :- प्रज्वल रेवन्ना को लेकर तेजस्वी यादव का भाजपा पर निशाना, कहा-ये कोई मामूली घटना नहीं

अनुज नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- रोहित को पता था। वहीं, हेमंत कश्यप नाम के यूजर ने लिखा- दूरदर्शी शर्मा। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- हिटमैन भविष्यवक्ता हैं। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- अब सूर्यकुमार दुनियाभर के क्रिकेट पर राज कर रहे हैं। थैंक यू कैप्टन सूर्यकुमार पर विश्वास जताने के लिए।

सूर्यकुमार को मिस्टर 360 की उपाधि भी मिल चुकी है। वह मैदान के किसी भी कोने पर छक्के लगाने में माहिर हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या ने कवर्स और फाइन लेग पर कुछ जबरदस्त छक्के लगाए। वह इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी बल्लेबाज हैं। इस साल सूर्यकुमार ने 30 टी20 मैचों में 1151 रन बनाए हैं। इस साल टी20 में उनके नाम सबसे ज्यादा 67 छक्के हैं। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट भी सबसे ज्यादा है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउनगनुई में खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 191 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए। भारत ने यह मुकाबला 65 रन से अपने नाम किया। साउदी ने इस मैच में हैट्रिक भी ली। उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेजा।

पढ़ें :- पीएम मोदी राहुल गांधी को अपशब्द कहने के बजाए, महंगाई, बेरोजगारी पर फोकस करें, याद रखें सत्ता कभी किसी एक हाथ में नहीं रहती : शरद पवार
Advertisement